17 Apr 2025, Thu 11:39:56 AM
Breaking

एक शाम शहीदों के नाम : छुईखदान जगन्नाथ सेवा सेवा समिति ने गोलीकांड के शहीदों को याद कर किया उनको नमन

गिरीश शर्मा

खैरागढ़

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छुईखदान ब्लॉक मुख्यालय में जगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा गोलीकांड के शहीदों के परिजनों का किया भावभीना सम्मान किया गया

सांसद संतोष पांडे ने कहा है कि छुईखदान नगर का गौरवशाली इतिहास है । इस नगर में कला ,संस्कृति, साहित्य और सेनानियों का समागम है ।
सांसद पांडे कल शहीद स्मारक परिसर छुई खदान में जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा छुईखदान गोलीकांड की 68 वी बरसी के अवसर पर आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि छुईखदान नगर ने ना केवल स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि आजादी के बाद भी अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया । उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और छुईखदान तहसील को तोड़े जाने के विरोध में अहिंसक सत्याग्रह करते हुए तत्कालीन शासन की नीतियों का विरोध किया था ।

 

तत्कालीन शासन द्वारा तहसील स्थानांतरित करने की कार्यवाही के दौरान गोलीकांड में छुईखदान नगर के तीन पुरुष और 3 महिलाएं अपनी अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे । सांसद पांडे ने कहा घटना की 67 वर्षों के उपरांत जय जगन्नाथ सेवा समिति ने गोलीकांड में शहीद शहीदों के परिजनों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए मैं स्वयं सम्मानित हुआ हूँ । राजनांदगांव लोकसभा सांसद पांडे ने कोरोना संकट के दौरान समिति छुईखदान नगर में चलाए गए भोजन अभियान और अन्य सेवा कार्यों की जमकर सराहना की । इस अवसर पर सांसद पांडे ने छुईखदान परत दर परत के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र बहादुर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने छुईखदान के इतिहास को लिपिबध्द कर एक महत्वपूर्ण काम किया है । उनकी किताब का रिव्यूज़ अनुगूँज का विमोचन भी आज इस मंच पर हो रहा है ।उन्होंने प्रकाशक जय जगन्नाथ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरि ठाकुर स्मारक संस्थान रायपुर के सचिव और वरिष्ठ पत्रकार आशीष सिंह ने कहा 9 जनवरी का दिन छुईखदान के लिए गर्व का दिन है । इस दिन छुईखदान के 6 वीर सपूतों और वीरांगनाओं ने अपने अधिकार की रक्षा करते हुए अपना प्राणोत्सर्ग कर दिया था । आज के दिन को स्मरण करने , शहीदों के परिजनों का सम्मान करने और अनुगूँज के प्रकाशन के लिये सेवा समिति को साधुवाद दिया । आशीष सिंह ने कहां कि छुईखदान परत दर परत के लेखक वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपनी किताब में छुईखदान के 270 वर्षों के इतिहास को समेट लिया है और आगे अब इतिहास के क्षेत्र में जो भी लिखा जाएगा वह 2020 के बाद का इतिहास लिखा जाएगा । आशीष सिंह ने कहा कि बहुत से लेखकों ने क्षेत्रीय इतिहास लिखा है लेकिन कतिपय कारणों के चलते उनका प्रकाशन नहीं हो पाया । इस मामले में वीरेन्द्र बहादुर सिंह बाजी मार ले गए । आशीष जी ने कहा कि राजनांदगांव जिला स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास का एक महत्वपूर्ण केंद्र है । उन्होंने सांसद पाण्डेय से अनुरोध किया कि वे राजनांदगांव जिले में स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को संयोजित और संरक्षित करने के लिए पहल करें ।कार्यक्रम के विशेष अतिथि  प्रभात मिश्र ने कहा छुईखदान नगर
की वीर प्रसूता माटी
अनेक त्यागी और बलिदानी सेनानियों की जननी है । इन सेनानियों आजादी के पहले और आजादी के बाद अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सतत प्रयास किया है । आजादी की प्रभात बेला में जब सारा देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा था तब छुईखदान गोलीकांड ने इस नगर के विकास को काफी हद तक अवरूध्द किया ।
छुईखदान परत दर परत के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार

पढ़ें   BJP के मोर्चा समिति की बैठक के बाद कांग्रेस पर गरजे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, साव बोले : "सभी मोर्चा समितियों के साथ बैठक सम्पन्न, कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने BJP तैयार"

वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने छुईखदान गोलीकांड की संक्षिप्त में जानकारी दी । उन्होंने शहीदों और सेनानियों की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए नगर के वार्डो, चौराहों और सड़कों का नामकरण शहीदों और सेनानियों के नाम करने का सुझाव दिया । उन्होंने अपनी पुस्तक का रिव्यूज़ अनुगूँज के प्रकाशन के लिए जय जगन्नाथ सेवा समिति का आभार माना ।
दिया जय जगन्नाथ सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य

आदित्य देव वैष्णव ने अपने उद्बोधन में जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा बीते 9 महीने में नगर में विविध क्षेत्रों में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी एव समिति के भविष्य के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का गरिमामय संचालन शरद श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन प्रेरणा के अध्यक्ष अशोक चंद्राकर किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आमंत्रित अतिथियों ने शहीद स्मारक परिसर में पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किए । तत्पश्चात जय जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों ने मंचस्थअतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर सांसद संतोष पांडेय ने गोली कांड में शहीद हुए 6 लोगों के परिजनों शाल, श्रीफल और स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीना सम्मान किया । आयोजन समिति ने सांसद संतोष पांडे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशीष सिंह, विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित प्रभात मिश्रा को स्मृति चिन्ह और साहित्य का से भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर हरि ठाकुर स्मारक संस्थान रायपुर के सचिव आशीष सिंह ने छुई खदान परत दर परत के लेखक वीरेन्द्र बहादुर सिंह का शाल और स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ दीपाली जैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरिराज किशोर दास, मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर ,वरिष्ठ साहित्यकार पंडित रमाकांत शर्मा सहित जय जगन्नाथ सेवा समिति के सभी सदस्य गण ,नगर के प्रबुद्ध नागरिक और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed