जिले का एक मात्र ऐसा थाना जहाँ शुरू किया गया जन प्रतीक्षालय..अब अन्य थानों में भी बनाने की होगी पहल!

Latest बलरामपुर

घनश्याम सोनी

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना परिसर में आज जन प्रतीक्षालय की शुरुआत की गई..इस शुरुआत के साथ ही राजपुर जिले का एक ऐसा थाना बन गया जहां आम लोगों के लिए जन प्रतीक्षालय बनाया गया है ..आपको बता दें कि आमतौर पर देखने को मिलता है कि थाना परिसर में आए लोग धूप में या फिर खुले आसमान के नीचे बैठकर इंतजार करते हैं उनकी परेशानियों को देखते हुए यह जन प्रतीक्षालय बनाया गया है ..आज संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महराज तथा एसपी रामकृष्ण साहू की मौजूदगी में इस जन प्रतीक्षालय का शुभारंभ किया गया ..संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने जन प्रतीक्षालय बनाए जाने की सराहना करते हुए यह कहा कि सामरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी पुलिस चौकी और थाने हैं वहां जन प्रतीक्षालय बनाए जाने की कोशिश रहेगी.. इसके साथ ही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा की आम लोगों के लिए यह बहुत ही बेहतर विकल्प साबित होगा.

 

 

Share
पढ़ें   CG राज्यपाल रमेन डेका दिल्ली रवाना : राज्यपालों के सम्मेलन में होंगे शामिल, PM मोदी से करेंगे मुलाक़ात