प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 12 जनवरी 2021
बिलासपुर के प्रमुख प्रोजेक्ट में से एक अरपा नदी पर बैराज निर्माण को लेकर आज मंत्री रविन्द्र चौबे न्यायधानी पहुँचे और बैराजों का निरीक्षण भी किया साथ ही विधायक शैलेश पांडेय से बैराज के कार्यों की जानकारी भी ली । मंत्री रविन्द्र चौबे पहले सरकंडा के शिव घाट तथा शनिचरी के पचरी घाट के कार्य का निरीक्षण किया।बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने दोनों बराज की जानकारी तथा बिलासपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा अरपा के दोनों तट पर बनने वाले स्मार्ट रोड की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी।
मंत्री ने अरपा में प्रदूषित जल छोड़े जाने पर चिंता व्यक्त की जिस पर विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अरपा के दोनों किनारे नाला बनाने की स्वीकृति दे दी है जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा जिससे अरपा में वर्ष भर शुद्ध जल का भराव दोनो बराज में हो सकेगा।दोनो बराज के निर्माण के बाद बिलासपुर के भूजल स्तर में वृद्धि होगी और अरपा अपने मूल स्वरूप में पुनः आएगी।
आज के निरीक्षण में माननीय मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक शैलेष पांडेय ,विधायक रश्मि सिंह महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजीरुद्दीन, अरुण सिंह चौहान,आशीष सिंह,विजय पांडेय, राजेन्द्र शुक्ल,शैलेंद्र जायसवाल, रामा बघेल,मोती थावरानी, दीपांशु श्रीवास्तव,अमीन मुगल, सुदेश दुबे ,स्वर्णा शुक्ला तथा विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालन अभियंता, तथा विभाग के सभी अधिकारी ,इंजीनियर उपस्थित थे।