11 May 2025, Sun 4:07:12 AM
Breaking

22 गांव के समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई संपन्न..सामत सरना डीपाडीह कला में मकर संक्रांति को होगा यह कार्यक्रम

सामंत सरना डीपाडीह कला में जनजाति गौरव समाज द्वारा ऊपर धाट बरही क्षेत्र डीपाडीह कला सामंत सरना ऊपर घाट बरही क्षेत्र के जनजाति समाज प्रमुखों का बैठक उमाशंकर भगत के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें ऊपर घाट बरही क्षेत्र के 22 गांव के समाज प्रमुख शामिल हुए और सर्वसहमति से 14 जनवरी, गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुबह 11 बजे से सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही प्रसाद एवं खिचड़ी वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टि से क्षेत्र से प्रमुख कार्यकर्ताओं का संयोजक मंडल का भी गठन किया गया है, जिसमें संयोजक सुखनाथ पैंकरा, सह-संयोजक सैतु पैंकरा, उमाशंकर भगत, बुधना राम, हीरा साय, गुना राम, माणिकचंद, कमलेश, भजन, अजीत को बनाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टि से जनजाति गौरव समाज के जिलाध्यक्ष रघुवीर भगत ने जिला बलरामपुर व सरगुजा संभाग के सभी जनजाति समाज प्रमुखों एवं जनजाति गौरव समाज के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करते हेतु अपील किया है।
बैठक में सुखनंदन किसान, हमेंन्द्र पैंकरा, पंचु राम, प्रमोद, कुशमत, रमेश के साथ अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share
पढ़ें   अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने मजदूरों को राशन दिलाने लिखा CM को खत, महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों के भोजन और रहवास की व्यवस्था के लिये लिखा खत

 

 

 

 

 

 

You Missed