11 May 2025, Sun 9:17:57 AM
Breaking

अच्छी खबर : वैक्सीन की पहली खेप पहुंची रायपुर, महापौर एजाज ढेबर ने दंडवत प्रणाम कर किया प्रदेश को कोरोना मुक्त होने की कामना

भूपेश टांडिया

 

 

रायपुर – आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जैसे ही राजधानी रायपुर शहर में पहुंची, वैसे ही तत्काल राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से ना सिर्फ कोरोना वैक्सीन की पहली खेप का प्रसन्नतापूर्वक रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर आत्मीय स्वागत किया।

बल्कि महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना वैक्सीन के वाहन को साक्षात दंडवत प्रणाम किया एवं पूजा के दौरान परमपिता परमेश्वर से राजधानी रायपुर शहर, रायपुर जिला सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य को कोरोना वैक्सीनेशन के माध्यम से शीघ्र कोरोना मुक्त बनाने एवं सभी नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना की.

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी पहुँचते ही प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने वैक्सीन वाहन को किया साक्षात दंडवत प्रणाम एवं राजधानी के शीघ्र कोरोना मुक्त होने एवं सभी को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु की प्रार्थना

Share
पढ़ें   CG में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी: 31 जनवरी तक खरीदी की अंतिम तिथि, कुछ किसानों की दिक्कतों पर सरकार का एक्शन, पात्र किसानों को मिलेगा अतिरिक्त टोकन

 

 

 

 

 

You Missed