सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची वैक्सीन की पहली खेप… पूजा पाठ कर जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत ,कल होगा यहां वैक्सीनेशन

Latest सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी : बलरामपुर जिले में बीती रात वैक्सीन पहुंचने के बाद आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक वैक्सीन पहुंचाई गई जहां कल वैक्सीनेशन होना है …जिले के बलरामपुर रामानुजगंज और कुसमी में कल वैक्सीनेशन शुरू होगी जिसमें रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को पहले यह लगाया जाना है. इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में आज वैक्सीन पहुंची.. कुल 130 यूनिट यहां पहुंचाई गई आपको बता दें कि प्रथम खेप में स्वास्थ्य कर्मियों को यहां वैक्सीन लगेगा..वैक्सीन का स्वागत यहां देखने को मिला ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ स्वागत किया गया और साथ ही जनप्रतिनिधियों ने व स्वास्थ्य कर्मियों ने पूजा पाठ कर वैक्सीन का सम्मान किया।
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज कुसमी पहुँची।

 

 

 

 

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगरपंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम,एलडरमैन सुसिल दुबे,यूथकाँग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमारिया, यूका विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू अली , यूका महासचिव बालेस्वर राम , एवं विधायक प्रतिनिधि रासीद आलम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अनुज टोपो व चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM भूपेश बघेल आज रायपुर दक्षिण विधानसभा में लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात, भाठागांव फिल्टर प्लांट के नवनिर्मित 80 एमएलडी एसटीपी का होगा लोकार्पण