प्रमोद मिश्रा
रायपुर 18 जनवरी 2021
कोरोना के बीच गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है । इस बार सीएम भूपेश बघेल बस्तर में झंडोत्तोलन करेंगे ।कोरोना के मद्देनजर 26 जनवरी को लेकर राज्य सरकार ऐहितियाती निर्देश जारी कर चुकी है। राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी कर दी है। बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडोत्तोलन करेंगे। बालोद में अमरजीत भगत, बलौदाबाजार-भाटापारा में टीएस सिंहदेव, बलरामपुर में यूडी मिंज, बेमेतरा में विकास उपाध्याय, बीजापुर में रेखचंद जैन, बिलासपुर में उमेश अग्रवाल, दंतेवाड़ा में इंद्रशाह मंडावी, धमतरी में चंद्रदेव प्रसाद राय, दुर्ग में रविंद्र चौबे, गरियाबंद में विनोद सेवकलाल चंद्राकर, जीपीएम में जयसिंह अग्रवाल, जांजगीर चरणदास महंत, जशपुर में चिंतामणि महाराज, कबीरधाम में द्वारिकाधीश यादव, कांकेर में कवासी लखमा, कोंडगांव में कुंवर सिंह निषाद, कोरबा में प्रेमसाय सिंह, कोरिया में गुरुदयाल बंजारे, महासमुंद में ताम्रध्वज साहू, मुंगेली में शकुंतला साहू, नारायणपुर में गुरू रूद्र कुमार, रायगढ़ में अनिला भेड़िया, राजनांदगांव में मोहम्मद अकबर, सुकमा में शिशुपाल सोरी, सूरजपुर में रश्मि आशीष सिंह, सरगुजा में शिवकुमार डहरिया झंडोत्तोलन करेंगे।