घनश्याम सोनी
18 जनवरी 2021
बलरामपुर के राजपुर में एसडीएम आर.एस. लाल तथा जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्टे के नेतृत्व में श्री सांई राईस मिल अमड़ीपारा का निरीक्षण किया गया..निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत मिल संचालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच की गई..जांच के दौरान पाये गये महत्वपूर्ण तथ्यों में राईस मिल के टैगिंग के अनुसार 9 हजार 660 बारदाना समिति को दिया जाना शेष है..राईस मिल द्वारा अब तक 14 हजार 464 क्विंटल धान का उठाव किया गया है तथा 3 हजार 865.11 क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बी-1 पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाये जाने के कारण 520 बोरी चावल, 200 बोरी कनकी तथा 2100 बोरी धान को जप्त कर संचालक के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही विकासखण्ड राजपुर के ककना स्थित गणपति राईस मिल, शांति राईस मिल तथा हरि ओम राईस मिल की भी जांच की गई। ज्ञात है कि बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को राईस मिलों की जांच करने के निर्देश दिये थे ताकि मिलों का संचालन नियम अनुरूप हो तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये।