10 Apr 2025, Thu 12:21:42 PM
Breaking

पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, मंत्री साहू ने कहा -छत्तीसगढ़ में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं

भूपेश टांडिया
रायपुर, 24 जनवरी 2021

पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मंत्री साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। यहां प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अनेक रमणीय स्थलों के साथ-साथ अनेक ऐसे पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थल हैं, जो बरबस ही लोगों को आकर्षित करते हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य में ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व के ऐसे बहुत से बहुमूल्य धरोहर हैं जिन्हें सहेजने और संवारने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है ताकि हमारी परम्परा,संस्कृति, जैव विविधता और खान पान से देश और दुनिया के लोग परिचित हो सकें और राज्य में पर्यटन विकास से स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर भी प्राप्त हो सके।इसी कड़ी में कोरिया से लेकर सुकमा तक राम वन गमन पर्यटन परिपथ का निर्माण किया जा रहा है जो भविष्य में पर्यटन के उच्च प्रतिमान के रूप में पहचाना जाएगा। इसके पहले चरण के तहत 9 स्थलों को विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री से सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात : CM बोले : "सतनामी समाज है गुरू बाबा घासीदास के दिखाए रास्ते पर चलने वाला शांतिप्रिय समाज", बलौदाबाजार घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी"

 

 

 

 

 

You Missed