बलरामपुर में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस के अंतिम रिहर्सल का किया अवलोकन ..कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को दिये दिशा-निर्देश

Latest मध्यप्रदेश

 

घनश्याम सोनी

 

 

बलरामपुर जिला मुख्यालय बलरामपुर में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 के मुख्य समारोह का आयोजन भव्य तथा गरिमापूर्ण हो, इस हेतु पुलिस के जवानों द्वारा फाईनल एवं अंतिम बार रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्याम धावडे़ एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह सीमित स्तर पर लेकिन गरीमामयी ढंग से आयोजित किया जायेगा। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्याम धावड़े प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका में थे तथा उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सुबह 9 बजे से समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का क्रमबद्ध अंतिम रिहर्सल किया गया। कलेक्टर ने समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन, कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ना एवं समापन आदि कार्यक्रमों के क्रमबद्ध प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। अंत में कलेक्टर द्वारा समारोह आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम सहित डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैंकरा, बालेश्वर राम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अजय किशोर लकड़ा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नितेश कुमार गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी बी. एक्का सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : BJP नेता के कथित सेक्स टेप से मचा सियासी बवाल, आप नेता बोले : "15 अगस्त को जारी करूंगा पूरा वीडियो", BJP नेता के बेटे ने कराई FIR