2 Apr 2025, Wed 12:03:03 AM
Breaking

Video:-आदत थी ग्रामीणों के खाते से पैसा चोरी करने की..आज ग्रामीणों ने मूड बनाकर पीटा और जमकर पीटा चप्पल से भी पीटा फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल..मार खाने वाला एक शख्स NSUI का सदस्य

 

रविश अग्रवाल सरगुजा संभाग

 

बलरामपुर में आज ग्रामीणों ने दो युवकों की बेदम पिटाई की ..जमकर ग्रामीणों ने पिटाई की लात घुसो चप्पल से पीटा मार खाने वाले दो युवकों में एक एनएसयूआई छात्र संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है और पूर्व में वह कॉलेज चुनाव में NSUI की ओर से चुनाव भी लड़ चुका है.

 

मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है दरअसल अखलाक अहमद और गुड्डू नाम के दो युवकों की खरकोना गांव के ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की.. ग्रामीणों ने पहले मनभर उन्हें पीटा फिर पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया .. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ग्रामीण गुस्से में आपको बता दें कि महिलाओं ने चप्पल से भी उनकी पिटाई की है.

दरअसल यह पूरा विवाद उत्पन्न हुआ ग्रामीणों के खाते से पैसा गायब होने के बाद बताया जा रहा है कि आधार कार्ड से पैसा निकालने की बात कर इन दोनों युवकों ने कुछ ग्रामीणों के खाते से पैसे आहरित कर लिए थे बार-बार पैसा मांगने के बाद भी इनके द्वारा वापस नहीं किया जा रहा था जिसके बाद आज ग्रामीणों ने मूड बनाकर इन दोनों की पिटाई कर दी ..मार खाने वाले शख्स में एक युवक अखलाक अहमद एनएसयूआई से जुड़ा हुआ सदस्य बताया जा रहा है..फिलहाल इस पूरे मामले की विवेचना शंकरगढ़ पुलिस कर रही है।

Share
पढ़ें   रायपुर : ऑपरेशन थिएटर आग में बहादुरी दिखाने वाले बलराज सिंह सहित 16 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, 5 पर गिरी गाज

 

 

 

 

 

You Missed