बड़ी कार्यवाही : गौ तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 105 नग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर कत्लखाना ले जाने की कर रहे थे तैयारी

CRIME Latest

 


कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 13 फरवरी 2021

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के आदेश अनुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौड़ एवं संतोष महतो ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर के निर्देश में जिला गरियाबंद में अपराधिक गतिविधियों पर लगातार लगाम कसने निरंतर कार्रवाई किया जा रहा है इसी दौरान थाना राजिम पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि पोखरा गांव के दिलीप सोनवानी ,आनंद घोगरे, प्रकाश सोनवानी एवं सुंदरू टंडन गाय बैल बछड़ा कुल 105 नग मवेशी को क्रूरता पूर्वक बिना चारा पानी दिए छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एल के 6763 से परिवहन कर उड़ीसा कत्लखाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राजिम विकास बघेल द्वारा अपने पुलिस टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

थाना राजिम के इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल सउनि देव कुमार वर्मा आरक्षक टेमन दुबे, अलीम कुरैसी,रेखराम, तुलसी निषाद, कुलेश्वर धीवर आरक्षक रविंद्र गिरी सैनिक 75 वीरेंद्र वर्मा सैनिक 97 विक्की सोनी का उल्लेखनीय योगदान रहा। इसके पहले भी गौ तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद जिला के देवभोग पुलिस ने मुहिम छेड़ा था और देवभोग पुलिस को कामयाबी हासिल हुवा था जो कि गाय के एक बड़े झुंड को कत्ल खाना ले जाने से बचा लिया गया गया था

Share
पढ़ें   मोबाइल के लिए 3 दोस्तों ने कर दी हत्या : रायपुर में क़त्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने पाई सफलता, दो नाबालिग सहित चार आरोपियों ने मोबाइल के लिए कर दी थी युवक की हत्या