गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति की बैठक, गृहमंत्री बोले :’राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के दिए निर्देश’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 फरवरी 2021

राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर आज गृह एवं लोक निर्माण मंत्री के रायपुर सिविल लाइन स्थित आवास कार्यालय में मंत्री मण्डलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता और सदस्य नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

बैठक में सभी राजनीतिक प्रकरणों की सूची तैयार करने और जिला स्तर पर जानकारी तैयार कर समिति के समक्ष रखने के निर्देश दिए गए। मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही को बैठक के एजेण्डा में शामिल करने और सदस्यों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह  सुब्रत साहू सहित गृह और विधि-विधायी एवं अभियोजन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   कानून व्यवस्था को लेकर बैठक : DGP ने दिए सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश, जुआ,सट्टा और अवैध शराब के बिक्री पर लगे लगाम