8 May 2025, Thu 12:41:41 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : पति के दोस्त से हुआ प्यार तो दिया पति ने पत्नी को तलाक, प्रेमिका पत्नी ने लिखवाई थाने में रिपोर्ट, प्रेमी भी हो गया फरार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 फरवरी 2021

राजधानी रायपुर में एक ऐसा के सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति के दोस्त के साथ चल रहे अवैध संबंध के कारण पहले अपने पति को तलाक दे दिया और उसके बाद अपने प्रेमी के साथ रहने का सपना संजोए प्रेमी के पास गई । लेकिन तलाकशुदा पत्नी को शायद यह पता नहीं था की उसका प्रेमी भी रफू चक्कर हो जाएगा । लिहाजा अब पीड़ित शादीशुदा महिला ने प्रेमी के ऊपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है । महिला ने शनिवार को कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसका अपने पति के दोस्त के साथ अफेयर था। इसकी वजह से उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। इसके बाद जब उसने अपने प्रेमी से शादी की बात कही तो उसने इससे इंकार कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

 

अवैध संबंध ने तोड़ा बसा बसाया घर
छोटापारा मुहल्ले में 32 साल की महिला अपने पति के साथ रहती थी। पति के दोस्त बिस्कुट सिक्का जो आरोपी है, इसका अक्सर घर पर आना-जाना था। इस दौरान महिला और बिस्कुट की नजदीकियां बढ़ गईं। करीब 9 साल तक दोनों के बीच अफेयर चलता रहा। बिस्कुट महिला से शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाता रहा।

महिला और बिस्कुट के रिश्ते की जानकारी जब महिला के पति को हुई तो दोनों के बीच विवाद हुआ। अफेयर की वजह से महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया। महिला भी बिस्कुट के साथ रहने के सपने सजाते हुए अपने पति को तलाक देने के लिए राजी हो गई। लेकिन जब बात शादी की आई तो बिस्कुट मुकर गया महिला ने कई बार कोशिश की लेकिन बिस्कुट ने महिला से मुंह मोड़ लिया। अब इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है, कोतवाली थाने की पुलिस बिस्कुट के संबंध में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Share
पढ़ें   IFFCO : इफको नैनो उर्वरक उपयोग संवर्धन हेतु महा अभियान शुरू

 

 

 

 

 

You Missed