26 Apr 2025, Sat 4:23:25 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ के खरसिया से अपहरण हुआ बच्चा मिला झारखंड में, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 21 फरवरी 2021

रायगढ़ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है । अपहरण हुए बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल पाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में रायगढ़ पुलिस को सफलता मिली है । आपको बताते चले की कल शाम 5:30 बजे रायगढ़ जिले के खरसिया से आरोपियों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया था । इस घटना पर रायगढ़ के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने तुरंत एक्शन लेकर झारखंड के खूंटी एसपी से बात की और तुरंत अपहरण हुए बच्चे की तस्वीर भेजी जिससे खूंटी जिले में नाकाबंदी की गई और आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली ।

 

फिलहाल खरसिया पुलिस आरोपी और बच्चे को लेने खूंटी के लिए रवाना हो गयी है। 6 साल का मासूम शिवांश शनिवार को 5.30 के करीब शाम को गायब हो गया था, परिजनों के शक के आधार पर जब पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से अपराध का शिरा अपकडने भवन कामयाब रही। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह खुद घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे।

यह लगातार तीसरा मौका है जब रायगढ़ पुलिस ने बड़े अपराध का कुछ घंटे के अंदर ही पता लगा लिया। इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण और सुखद पहलू यह है कि अपहृत बच्चे को सुरक्षित बताया गया है। आरोपी खिलावन दास महंत जो बच्चे के घर रसोइया का काम करता था, के साथ निकल था। पुलिस ने बताया की झारखंड के खूंटी में बच्चे की बरामदगी के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पढ़ें   श्रद्धांजलि : विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के सदस्यों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, तमिलनाडु में शहीद हुए थे CDS बिपिन रावत

इस मामले में पुलिस की कई टीम लगी हुई थी। जांजगीर से लेकर रायपुर और चारो तरफ पुलिस को एक्टिव कर दिया था जिसके कारण बच्चा कम समय में सकुशल बरामद हो पाया। इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे पहले ATM लूट कांड और एक बच्चे के अपहरण का मामला भी पुलिस ने बहुत कम समय मेम सुलझा लिया था। यह इसी सफलता की तीसरी कड़ी है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed