29 May 2025, Thu 6:51:32 PM
Breaking

रायपुर में खाद्यविभाग की बड़ी कार्रवाई: पंजाबी रेस्टोरेंट में काक्रोच मिलने और गलत तरीके से वेज-नॉनवेज रखने पर कार्रवाई, तीन दिन तक परोसने पर लगी रोक

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 अप्रैल 2025

खाद्यविभाग ने आज रायपुर स्थित दा पंजाबी रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई की। खाद्यविभाग के अधिकारी बीरेंद्र कुमार भारतीय ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की और वहां से तमाम खाद्य सामग्री का सैंपल लिया।

यह कार्रवाई तब की गई जब रेस्टोरेंट में एक ग्राहक ने बिरयानी में काक्रोच मिलने की शिकायत की थी, साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज की सामग्री एक ही फ्रिज में रखी जा रही थी, जो स्वास्थ्य के लिए खतरे की बात है।

खाद्यविभाग की टीम अब पंजाबी रेस्टोरेंट के कटोरा तालाब स्थित शाखा में भी पहुंची है और रेस्टोरेंट को तीन दिनों तक भोजन परोसने पर चेतावनी दी है। विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि रेस्टोरेंट को अपनी खाद्य सुरक्षा मानकों को ठीक करने तक कोई भी खाद्य पदार्थ ग्राहकों को नहीं परोसना होगा।

यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा और ग्राहकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए की गई है।

Share
पढ़ें   केंद्र सरकार चांवल खरीदी : छत्तीसगढ़ प्रदेश से केंद्र सरकार इस बार खरीदेगी 60 लाख टन से भी अधिक चावल..केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने दी लिखित सहमति.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed