मीडिया 24 डेस्क
बिलासपुर, 26 अप्रैल 2025
शहर के तोरवा थाना क्षेत्र स्थित रेड डायमंड होटल में शुक्रवार रात हैदराबाद के एक एग्रो कंपनी के मैनेजर की स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद फारूख (54) के रूप में हुई है, जो कंपनी के टूर पर छत्तीसगढ़ आए थे।
जानकारी के अनुसार, फारूख 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के सिलसिले में बिलासपुर पहुंचे थे। दिनभर का काम निपटाने के बाद वह होटल पहुंचे और अपने रूम नंबर 211 में चेक-इन करने के बाद स्विमिंग पुल में नहाने चले गए। इस दौरान वे काफी देर तक पानी में डूबे रहे। जब काफी समय बीत गया और वे बाहर नहीं निकले, तो होटल स्टाफ ने जाकर देखा। तब उनकी लाश पानी में तैरती मिली।
सूचना मिलने पर तोरवा थाना प्रभारी और एसआई कमलनारायण शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर फारूख का मोबाइल फोन, पर्स और दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान उनके मोबाइल पर परिजनों का कॉल आया, जिन्हें हादसे की जानकारी दी गई। परिजन रात में ही बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा और पोस्टमॉर्टम कर शव हैदराबाद भेज दिया गया।
इस घटना के बाद होटल के स्विमिंग पुल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फारूख रात करीब 8 बजे नहाने गए थे और एक से डेढ़ घंटे तक स्विमिंग पुल में डूबे रहे, लेकिन होटल स्टाफ ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि स्विमिंग पुल ज्यादा गहरा नहीं है और वहां एक ट्रेनर मौजूद होने की बात भी कही जा रही है, फिर भी समय पर मदद न मिल पाने से यह हादसा हुआ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और होटल प्रबंधन की लापरवाही को भी जांच के दायरे में लिया गया है।