प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 फरवरी 2021
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है । वित्त मंत्री के तौर पर भूपेश बघेल 1 मार्च को बजट पेश करेंगे । आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में कल से विधानसभा की शुरुआत कल से हो रही है ।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जानकारी देते कहा कि हमने कोरोना काल में भी सत्र चलाने का सफलतम प्रयास किया । 22 फरवरी से 26 मार्च तक बजट सत्र चलेगा । 22 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा । ओमप्रकाश राठिया, भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल 1 मार्च को 12:30 बजे बजट पेश किया जाएगा । 2 और 3 को बजट पर चर्चा होगी ।इस बार विधायकों ने 2350 प्रश्न लगे है ।जिनमे तारांकित 1226 अतारांकित 1088 प्रश्न है ।
इस बार भी कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा। आम लोगों के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी साथ ही विधायकों के पीएसओ को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी ।
बजट से इस बार अनियमित कर्मचारियों के साथ आम लोगों को और बेरोजगारों को बजट से काफी उम्मीद है । सीएम भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश करेंगे ।