25 May 2025, Sun
Breaking

सरकारी हेलीकॉप्टर में वेडिंग शूट : बीजेपी नेता ने पत्नी संग कराई सरकारी हेलीकॉप्टर में वेडिंग शूट, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी की शिकायत के बाद कर्मचारी निलंबित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 फरवरी 2021

बीजेपी नेता ने नवविवाहिता पत्नी के साथ सीएम के लिए रखे सरकारी हेलीकॉप्टर में फोटोशूट कराई । फोटोशूट जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब इसपर बवाल मचा और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने इसकी शिकायत DGP से कर दी । इधर मामले को बढ़ता देख विमानन विभाग ने एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है । साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध मानते हुए विमानन विभाग ने चीफ पायलट कैप्टन पंकज जायसवाल की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। वहीं विमानन विभाग के एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। साय ने रविवार को पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित हैंगर पहुंचकर सरकारी हेलिकॉप्टर में वेडिंग फोटो शूट कराया। अफसरों का कहना है, विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय ही दोनों को साथ लेकर हैंगर गया था। उसी ने हैंगर खुलवाया। फोटोशूट काफी देर तक चला, लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। फोटोशूट की तस्वीरे सामने आने के बाद अब विमानन विभाग और हेलिकॉप्टर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव और प्रवक्ता विकास तिवारी ने विमानन विभाग में इसकी लिखित शिकायत की है। उसके बाद विमानन विभाग के संचालक नीलम नामदेव एक्का ने कैप्टन पंकज जायसवाल की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति को सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी है। विमानन संचालक ने बताया है, अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन विभाग के ड्राइवर योगेश्वर साय ने उनके लिए हैंगर खुलवाया था। उस ड्राइवर को निलंबित किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें   हरेली पर पूरे दिन टॉप ट्रेंड में रहा हैशटैग अभियान #सुशासन_की_हरेली : पूरे छत्तीसगढ़वासियों ने #सुशासन_की_हरेली अभियान पर अपने फोटो-वीडियो जमकर किए सोशल मीडिया में शेयर

कौन है संकेत साय

जानकारी के मुताबिक संकेत साय भाजपा के कुनकुरी से पूर्व विधायक और जशपुर जिलाध्यक्ष रोहित साय का भतीजा है। संकेत की मां सुशीला साय जनपद पंचायत सदस्य हैं। खुद संकेत जशपुर जिले के ढोंढी बाहर गांव का सरपंच और भारतीय खाद्य निगम में केंद्र सरकार की ओर से मनोनीत सदस्य भी है। विमानन विभाग का ड्राइवर योगेश्वर साय भी इनका रिश्तेदार है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed