BREAKING : बजट सत्र की शुरुआत… अभिभाषण में किन बातों पर ज़ोर दिया राज्यपाल ने? पढ़िये विस्तृत रिपोर्ट

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 22 फरवरी, 2021

आज यानी सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई है।
सदन में राज्यपाल अनसूइया उइके ने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार करने आप सभी काम कर रही है,
कोरोना से निपटने मेरी सरकार को आप सबने सहयोग दिया।

 

 

 

राज्यपाल ने कहा कि बीता साल अनेक चुनौतियों से भरा हुआ था, सभी मोर्चों पर मेरी सरकार खरी उतरी है, सरकार ने सूझबूझ से काम किया है, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी हुई, वहीं 11 से अधिक पंचायतों में चावल उपलब्ध कराया गया, अनेक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिले,
3 लाख 62 हज़ार से अधिक हितग्राहियों और अनेक लोगों के लिए घर-घर जाकर रेडी टू इट दिया गया,
सरकार की प्रतिबद्धता से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिली है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि महतारी जतन, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ समेत कई योजनाओं को सुचारू रूप से लागू किया गया,
किसानों से किया गया वादा निभाया गया,
इस वर्ष 21 लाख 52 हज़ार 980 किसान पंजीकृत हुए थे, रिकॉर्ड धान खरीदी हुई,
धान के ख़रीदी के हर पहलू पर नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
राज्यपाल ने कहा कि उपलब्धियों से किसानों के जीवन में कृषि उत्पादन और खुशहाली का दौर शुरु हुआ है,
725 नई समितियां पंजीकृत की गईं हैं,
अब 2058 समितीयां हो गईं अब, सरकार की नवाचारी सोच को सम्मान मिला है।
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से काफी मदद मिली,
पहले वर्ष 4500 करोड़ की राशि किसानों को दी गई,
वन संसाधन बड़ा साधन है।
तेंदूपत्ता पारिश्रमिक बढ़ाई गई है, इससे लाखों परिवार को फायदा हुआ है।
छत्तीसगढ़ को 11 विशिष्ट पुरस्कारों से केंद्र सरकार हर राज्य को नवाजा है।
प्रदेश को स्वच्छतम का पुरस्कार मिला है,
गरीबों को बेहतर आवास देने लिये सरकार ने कई सार्थक काम किये हैं।

पढ़ें   प्रयास सेवा संस्थान के द्वारा अच्छी पहल महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या शाला में पहुंचकर बालिकाओं को जागरूक करने के लिए चलाया “good touch and bad touch” एवं "MENSTRUAL HYGINE"

 

 

राज्यपाल ने कहा कि CM ग्राम सड़क एवं विकास योजना से गाँव में बेहतर अधोसंरचना का निर्माण हुआ है,
जवाहर सेतु योजना से काफी लाभ मिला है,
सार्वजनिक स्थलों को बारहमासी योजना से जोड़ने कई काम हो रहे हैं।
बिलासपुर से अंतरराज्यीय विमान सेवा शुरु होने से प्रदेश को काफी लाभ होगा,
नया जिला, तहसीलों के बनने से आम जनता को फायदा मिलेगा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने सरकार ने कई प्रयास किये हैं,
पढ़ाई तुंहर द्वार के तहत बच्चों को लाभ मिला है।

 

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि सरकार ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के कदम उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में विकास का नया पैमाना बनाया है। उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव में जीवनस्तर पर सुधार हुआ है। 1 लाख 45 हज़ार से ज्यादा लोगों को आय का नया जरिया मिला है।

राज्यपाल ने कहा कि खाद निर्माण से आय के अन्य साधन विकसित हुए हैं। कुपोषण से लड़ने का हथियार मिला है। वहीं बस संचालकों को काफी रियायत दी गई है।

राज्यपाल ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता को इसका काफी लाभ मिला है। अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के तहत काफी लाभ मिला। मोर बिजली ऐप से लोगों को काफी फायदा हुआ है।

 

राज्यपाल ने कहा कि सरकार की नई औद्योगिक नीति में नए अवसरों के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। साथ ही इससे पूंजी निवेश में काफी लाभ दिया जाएगा।

 

राज्यपाल ने कहा कि DMF के लिये नई गाइडलाइंस सरकार की विकास परख काम को बताती है।

पढ़ें   CM भूपेश बघेल पहुँचे गोरखपीठ : भगवान गोरखनाथ में CM भूपेश बघेल ने की पूजा अर्चना, देशवासियों के लिए की सुख समृद्धि की कामना

गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ है, जो 26 मार्च तक चलेगा। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे।

 

Share