प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 सितंबर 2023
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रही है । कल देर रात मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चली । इस बैठक में भी सिंगल नाम पर सहमति नहीं बन पाई । आपको बताते चले की बैठक में प्रदेश के चुनाव प्रभारी अजय माकन, एल हनुमंथैया,नेटा डिसूजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज और डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव मौजूद थे ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कराये गए सर्वे की रिपोर्ट को लेकर भी अजय माकन राजधानी पहुंचे थे और इस बैठक में भी उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हुए सर्वे की रिपोर्ट को बैठक में रखा । इसके बाद सभी नामों पर विस्तृत चर्चा हुई, बावजूद इसके किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई । ऐसे में अब जब 12 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में होगी, तब अजय माकन यहां से ले गए नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखेंगे और माना जा रहा है कि 18 सितंबर के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है ।
वर्तमान विधायकों का कटेगा टिकट
सूत्र बताते हैं कि यह तो तय है कि 20 से अधिक कांग्रेसी विधायकों की टिकट काटा जा सकता है, क्योंकि बैठक में भी चर्चा हुई है कि विधायकों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी क्यों है और अगर वर्तमान विधायकों का टिकट काटा जाता, तो इसका कितना फायदा या नुकसान पार्टी को हो सकता है ।
अभी और करना पड़ेगा इंतजार
कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर अभी इंतजार और करना पड़ेगा, क्योंकि 12 सितंबर को जब नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, तब अजय माकन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभाओं के नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखेंगे और हो सकता है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 18 सितंबर के बाद डिक्लेयर हो जाए । साथ ही माना जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में दूसरी लिस्ट भी आ जाएगी ।