8 May 2025, Thu 2:31:19 PM
Breaking

पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के बढ़ते कीमतों के विरोध में एनएसयूआई ने आज बलरामपुर में किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार का किया विरोध

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 22 फरवरी 2021

बलरामपुर के रामानुजगंज में आज पेट्रोल डीजल एवं गैस के बढ़ते कीमतों के विरोध में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा कार खींचकर एवं मोटरसाइकिल को पैदल चला कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया वही केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की इस दौरान आम सभा का भी आयोजन कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई।
एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन लरंगसाय चौक से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख चौक चौराहे होते गांधी चौक में समाप्त हुआ जहां आम सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह ने कहा कि सत्ता में आने के लिए नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमत के लिए जो कहा था वह सत्ता में आने के बाद भूल गए जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है इससे आम जनता में भारी रोष है। एनएसयूआई प्रदेश सचिव राहुल बर्मन ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है उनकी आर्थिक कमर टूट रही है परंतु सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है जनता का दर्द उसे दिखाई एवं सुनाई नहीं दे रहा है। एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष तौहीद रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमतें जिस प्रकार से बढ़ रही हैं वह सरकार की विफलता को दर्शाता है। इस दौरान जनपद सदस्य सुरेंद्र टोप्पो, पार्षद अशोक गौड़, विधायक प्रतिनिधि विकास गुप्ता, जिला संयोजक नजीम रजा,कृतिव्रत मंडल मंडल नगर अध्यक्ष निशांत चौबे, विजय यादव, सुलेमान अंसारी, जावेद अली,सत्यजीत प्रताप सिंह, नौशाद आलम, इंतखाब अंसारी, शुभम तिवारी,गौतम सोनी, बालकेश गुप्ता, तौकीर रजा, जन्नत अंसारी, सुमन्त यादव, गोविंदा सिंह, रिजवान सहित सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

पढ़ें   VIDEO : मोदी सरकार का विरोध करते कांग्रेसियों ने अपनी बाईक तालाब में फेंक दी, पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों का कर रहे थे विरोध

महंगाई के विरोध में एनएसयूआई का हुआ बड़ा प्रदर्शन

लंबे समय के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा महंगाई के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया गया इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता पूरे जोश में दिखे वही ग्रामीण क्षेत्रों के भी एनएसयूआई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।

Share

 

 

 

 

 

You Missed