8 May 2025, Thu
Breaking

बलौदाबाज़ार के जिला कांग्रेस प्रवक्ता सतीश शर्मा का केंद्र सरकार पर निशाना, सतीश शर्मा बोले :पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी है परेशान’

गोपीकृष्ण साहू

रायपुर, 23 फरवरी 2021

देश मे ईंधन और गैस की आसमान छूती कीमतों पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सतीश शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर आम लोगो को तकलीफ पहुचा रही है । आम आदमी के जीवन में बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पेट्रोल,डीजल और गैस के दामो में लगातार बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार को तत्काल दाम कम करने चाहिए जिससे लोगो की तकलीफे कुछ कम हो सके । केंद्र सरकार सिर्फ अपनी जेब भरने में लगा है जिससे महंगाई का बोझ मध्यम और गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। पिछले एक साल से कोरोना के चलते लोगो के पास रोजगार भी नही है आवक पूरी तरह से बंद पड़े है । लाखो लोगो के पास रोजगार का संकट है और ऊपर से सरकार उन पर और बोझ लाद दे रही है । आखिर सरकार लोगो के तकलीफों को समझना क्यो नही चाहती ये समझ से परे है ।
प्रवक्ता सतीश शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ईंधन, गैस के दाम लगातार बढ़ते ही रहे तो मंहगाई का मामला अति गंभीर हो जाएगा । पेट्रोल,डीजल की मंहगाई हर वस्तु और सेवा भाव को महंगी कर देती है क्योकि परिवहन लागत का प्रभाव हर वस्तु में पड़ेगा। अगर ऐसे ही निरंतर दाम बढ़ेंगे तो हर वस्तु के भाव बढ़ेंगे और खुदरा बाजार में और मंहगाई बढ़ेगी जिससे लोगो का जीना दुभर हो जाएगा । पेट्रोल, डीजल के भाव सिर्फ पेट्रोल ,डीजल के ही भाव नही है बल्कि उसका असर सभी पर पड़ता है ऐसे में केंद्र सरकार को अपना मुनाफाखोरी वाली प्रवित्ति को बंद करनी चाहिए जिससे मध्यमवर्गीय व गरीब जनता दो वक्त की रोटी खा सके । केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही को समझते हुए तुरंत इस पर सही कदम उठाते हुए दाम कम करने के लिए कोई ठोस कार्यवाही करे और देश की जनता को कुछ राहत पहुचाये ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री निवास में इस गुरुवार नहीं होगा जनदर्शन : 10 अक्टूबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित, इस वजह से किया गया स्थगित...

 

 

 

 

 

You Missed