जिला पंचायत सीईओ ने लगवाया कोरोना का टीका..लोगो से अपील करते हुए बोलीं वैक्सीन पूर्णतः है सुरक्षित,बिना डरे लगवाएं टीका

Latest बलरामपुर

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 23 फरवरी 2021

 

 

 

जिले में कोविड-19 के संक्रमण तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगने के पश्चात उन्हें आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। टीका लगवाने से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को वैक्सीनेशन के पूरी प्रक्रिया की जरूरी जानकारी दी । जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसे बिना डर-भय के लगवाएं। साथ ही वैक्सीन लगाने के उपरांत चिकित्सको की सलाह का अनिवार्य रूप से पालन भी करें। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें अब तक 5609 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है जिनमें 398 लोगों को कोरोना का सेकेंड डोज लग चुका है।

Share
पढ़ें   लोकार्पण : उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कोर्रा नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण