अनिश्चित कालीन धरना : रेत माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे ग्रामीण, शासन–प्रशासन के खिलाफ बोल रहे हल्ला

Latest

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी – 23 फरवरी 2021

 

 

 

इन दिनों करेली बड़ी अवैध रेत खनन को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुवे है रेत माफियाओं से परेशान करेली बड़ी के ग्रामीण 19 फरवरी को हजारों की संख्या में रेत खदान बंद कराने की मांगों को लेकर पहुंचे हुए थे।
और दूसरे दिन से ग्रामीण धरने पर बैठ गए,धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी पहुंचे कलेक्टर जेपी मौर्य ने ग्रामीणों को बताया की रेत खदान बंद नही किया जा सकता खनिज विभाग के नियमों के मद्देनजर रेत खदान चलाई जाएगी।
ग्रामीणों की एकता के सामने कलेक्टर का सुझाव असफल रहा इधर पूरी तरह रेत खदान बंद कराने के मांग को लिए धरने पर बैठे ग्रामीण कलेक्टर की बात को सुनकर नाराजगी जताते हुए शासन, प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी करने लगे।
बता दे करेली बड़ी के ग्रामीण खदान बंद कराने अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं, आंदोलन को ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ के हर गांव हर गली तक आंदोलन चलाने की बात कही गई हैं।

Share
पढ़ें   CG स्कूल तबादला बिग ब्रेकिंग : स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन, बिना आवेदन किये नहीं हो सकेंगे तबादले