प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 20 अगस्त, 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों के मामलों के बीच प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में रायपुर के रेंजर आईजी, एसएसपी समेत शहर पुलिस अधीक्षकों, उप पुलिस अधीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ तकरीबन 2 घंटे गृहमंत्री ने रायपुर में बढ़ते अपराधों के मामले को लेकर समीक्षा की है।
इस दौरान यह बात निकलकर सामने आई है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में अपराधियों के मन में डर और लोगों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना उद्देश्य होना चाहिए।
रायपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर में पुलिस के जवान पर्याप्त संख्या में नहीं होने की बात भी बैठक में गृहमंत्री के सामने रखी है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1109866276633938&id=100063573741602
इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि कई विषयों को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई है, जिससे रायपुर में अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों से बातचीत की जा रही है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में संख्या के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे लगायें, ताकि अपराधियों के मन में डर पैदा किया जा सके। इसके साथ ही अब रायपुर के क्षेत्रों में रातभर पेट्रोलिंग करने की व्यवस्था भी की जाएगी।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि महिला सुरक्षा एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, ऐसे में महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित रखने के लिए अब महिला पुलिस बल के जवान स्कूलों और कॉलेजों में जाएंगे और सुरक्षा संबंधी जानकारियां छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उनके सुरक्षा की जा सके और उन्हें जागरुक किया जा सके।
रायपुर में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लाने के लिए निर्देश दिए हैं कि लगातार गश्त किया जाए और पेट्रोलिंग की पर्याप्त व्यवस्था हो। ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाले त्योहारों के मद्देनजर भी सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख़्ता करने की बात पुलिस कप्तान ने कही है। साथ ही आने वाले दिनों में पेट्रोलिंग को बढ़ाने और अपराधियों के मन में डर पैदा करने जैसे महत्वपूर्ण सूत्र भी गृहमंत्री के द्वारा पुलिस बल के जवानों और अधिकारियों को दिया गया है। इस बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे। साथ ही रायपुर आईजी के साथ एसएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
निगरानी बदमाशों की लिस्ट अपडेट हो
गृहमंत्री ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया है कि निगरानी शुदा बदमाशों के पहले की जो सूची है, उसको उनकी अपराधिक वर्तमान मामलों को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया जाए ताकि जो अब सामान्य जीवन जी रहे हैं। वह अपने परिवार के साथ आम आदमी के रूप में जीवन जी सकें।