राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेने सलोनी हायर सेकेंडरी स्कूल के बालिका हाॅकी टीम रवाना, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने दिखाई हरी झण्डी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 20 अगस्त 2022

राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्राम सलोनी से जशपुर हेतु टीम रवाना हुई । जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी की बालिका हाॅकी टीम के खिलाड़ियों को तिलक लगाकर कर उन्हें लड्डू खिलाकर रवानगी की। साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बुलंद कर शुभकामनाएँ दी। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने बताया कि शालेय जिला संभाग स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता विगत 10 अगस्त को सरदार वल्ल भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलोदा बाजार एवं महासमुंद की टीम ने भाग लिया था। जिसमें 17 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी धमतरी की टीम विजेता रही। वर्ष 2022-23 हेतु 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 21 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक जशपुर में आयोजित है। जिसमें भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी संस्था से कुमारी हर्षिता साहू, मिताली नेताम, डोमेश्वरी साहू, गीतांजली साहू, तिजेश्वरी साहू, डिलेवरी निषाद, तेजस्वनी साहू, खुशी नेताम, दामिनी ध्रुव, देविका ध्रुव, झरना नेताम, दुर्गेश्वरी, रागनी दीवान, दिव्यानी ध्रुव, हिमांशी ध्रुव, धनेश्वरी ध्रुव का चयन हुआ है।

 

 

 

अनीता ध्रुव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल भाव से एवं अनुशासन में रहकर खेलने से मंजिल प्राप्त होती है। सभी खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी है। सिर्फ जरूरत है कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का आपसी ताल-मेल बनी रहे। हमारे सभी खिलाड़ी हर तरह से तैयार है। बाकि हार-जीत को नजर अंदाज कर अच्छी खेल को ध्यान में रखकर खेलने पर सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला धमतरी का नाम रौशन के साथ साथ हमरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी का भी नाम रौशन करे यही हमारी शुभकामना हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, व्यायाम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव, भाजपा वरिष्ठ नेता वामन साहू, जनपद सदस्य शैलेंद्र साहू, सरपंच नरेश दीवान, उप सरपंच दिनेश साहू एवं शाला के प्राचार्य आर.के. गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक श्रीवास, जी.एस. साहू, नटवरलाल कनोजे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका ने बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

Share
पढ़ें   COVID 19 नई वैरिएंट : CORONA के पांच नए नमूनों की हुई पुष्टि, वैज्ञानिकों ने दिए इसे N-440 का नाम, आपके इम्यून सिस्टम पर डाल सकता है ये असर