CG में कांग्रेस की महिला विधायक की साड़ी पर सवाल : भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर लगे साड़ी को पहने जन्माष्टमी के दिन कार्यक्रम में शिरकत करती रहीं विधायक, पांव के पास तस्वीर आने से सोशल मीडिया में भड़के लोग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

■ सारंगढ़ की विधायिका उत्तरी गणपत जांगड़े ने जन्माष्टमी के दिन पहना था साड़ी

रायपुर, 20 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से कांग्रेस की महिला विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होते नजर आ रही है । दरअसल, सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर लगी साड़ी पहनी थी और कई कार्यक्रमों में शिरकत भी की । इस दौरान तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर कभी उनके पांव के पास आ रही हैं, तो उनके चप्पल तक भी यह तस्वीर पहुँच जा रही है ।

 

 

 

मंत्री के साथ विधायक

ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जमकर विधायक के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं । वहीं इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है । उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा है कि बीजेपी हमेशा से दलितों का अपमान करते आई है और इसीलिए उनको बेवजह टारगेट किया जा रहा है । खैर राजनीति एक ओर है लेकिन दूसरी ओर यह साफ है कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर के मौके पर सारंगढ़ की विधायक ने भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर लगी साड़ी पहनी थी और उनके पांव के पास भी यह तस्वीर देखी जा सकती है ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1089452658373900&id=100024586449820

आपको बताते चलें कि जिस वक्त उनके पांव के पास भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर नजर आ रही है । इस दौरान उनके साथ प्रदेश के युवा कल्याण और खेल मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद थे । आपको बता दे कि  उत्तरी जांगड़े पूरे दिन भर इसी साड़ी में नजर आती रही और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान कई बार ऐसा हुआ कि भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर उनके पांव के पास आती रही ।

Share
पढ़ें   लक्षित प्रत्येक घर में मार्च अंत तक पेयजल पहुंचाने के दिए निर्देश