घनश्याम सोनी
बलरामपुर 15 मार्च 2021
बलरामपुर जिले में भाजपाइयो ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ लगातार द्वेषपूर्ण कार्यवाहियों का आरोप लगाया है…उन्होंने कहा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकेश साहू के बयान को लेकर कांग्रेसियों द्वारा दर्ज कराये गये झूठे एफआईआर को रद्द कराने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार राजपुर पुलिस थाने के सामने भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया औऱ इस एफआईआर को रद्द कर ऐसी राजनैतिक बदले की कार्रवाईयों पर अंकुश लगाने की माग की है।भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के एमरजेंसी के तर्ज पर बलरामपुर जिले में भारतीय संविधान में आम नागरिक को प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूलाधिकार के हनन का प्रयास किया जा रहा है, सत्ता का दुरुपयोग कर लोगों की आवाज का दमन करने की मंशा रखने वाली इस कांग्रेस सरकार और उनके इशारों पर नाचती पुलिस विवेचना की प्रक्रिया पूर्ण किए बगैर आधी रात एफआईआर दर्ज करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए इस बदलापुर की राजनीति पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर युवा मोर्चा प्रदेशस्तर पर चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने को विवश होगी और इसकी संपूर्ण जवाबदेही भूपेश सरकार और उनके आलाधिकारियों की होगी। भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा प्रदेश के गांव,गरीब की आवाज को उठाती रहेगी प्रदेश सरकार को जरुरत है अपने कार्यशैली में सुधार कर जनता से किए गए वायदों को पूरा करें।