10 Apr 2025, Thu 9:42:41 PM
Breaking

जैविक जवाफूल चावल प्रदर्शनीय : 6 घंटे में किसानों ने बेचे ढाई लाख रुपये का चावल, लोगों ने दिया भरपूर समर्थन

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़ रायपुर

 

नगर निगम परिसर, रायपुर में रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र के प्रसिद्ध जैविक जवाफूल चावल की प्रदर्शनी को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर खरीददारी की है। किसानों ने 6 घंटे में लगभग ढाई लाख रुपये का 1 हजार 6 सौ 50 किलो चावल बेच लिया। लोगों के इस उत्साह को देखते हुये यह प्रदर्शनी आज 17 मार्च को भी सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बुढा तालाब के पास, रायपुर में जारी रहेगी।

लैलूंगा क्षेत्र में उगाए जाने वाले जवाफूल चावल की महक और स्वाद प्रदेश के साथ पूरे देश में मशहूर है। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में कई बार इनकी प्रदर्शनी लगायी जा चुकी हैं। जिसमें जवाफूल चावल की काफी डिमांड रही है। आर्गेनिक और एरोमेटिक यह चावल स्वाद के साथ सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। जैविक विधि से उत्पादन के कारण यह केमिकल फ्री है। इसमें पोषक तत्व भी प्रचुर मात्रा में होते है।

Share
पढ़ें   राहुल गांधी के बयान पर डॉ. रमन सिंह का पलटवार, डॉ रमन बोले : "गुरु गुड़ और चेला शक्कर, भूपेश का झूठ राहुल अमेठी में अलाप बैठे"

 

 

 

 

 

You Missed