हैवी ब्लास्टिंग बंद कराने जनपद सदस्य ने कलेक्टर से लगाई गुहार, ब्लास्टिंग के चलते घरों में हो गयी है दरारें

Latest

मुकेश सेन

पाटन 18 मार्च 2021

 

 

पाटन जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे ने अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत संचालित क्रेशर व खदानो में हैवी ब्लास्टिंग व पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं होने की लिखित शिकायत आज जिला कलेक्टर नरेन्द्र सर्वेशर भुरे से किया । उन्होंने अपने शिकायत में कहा कि है कि सेलुद जनपद क्षेत्र के अंतर्गत संचालित क्रेशर व खदानों में श्याम शर्मा, हेमासिंह, संजय यादव, छत्तीसगढ़ स्टोन इंडस्ट्रीज, कमल कुमार अग्रवाल, धीराजी देवी, नित्या देवांगन, संजय अग्रवाल, मित्तल मिनरल्स, राणा प्रेमकुमार, कामेश्वर प्रसाद रावानी, मिट्ठू लाल, सोना माइन्स एंड मिनिरल्स, राधे मिनरल्स, सहित दर्जनों खदान वा क्रेशर संचालित है। शासन के द्वारा इन खदान व क्रेशरो के संचालन के लिए नियम बनाये गये है ।लेकिन खदान मालिक नियम विरुद्ध हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है । जिसके कारण गांव के घर व दुकानों में दरार आ रहे हैं । हैवी ब्लास्टिंंग होने पर इतनी जोर से आवाज व कंपन होती है कि अचानक सोया व्यक्ति उठ कर बैठ जाता है । गाँव के गरीब आदमी बहुत मुश्किल से कर्ज लेकर बंदर के उत्पात के कारण घर बना रहे हैं । लेकिन खदान क्रेशर वालों के मनमाने हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार आने के साथ घर कमजोर हो रहे हैं । पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं हो रहा है । जिसके कारण आवागमन कर रहे लोगों को व पेड़ पौधे भी धूल के कारण प्रदूषित हो रहा है । नियमों का खुला उल्लंघन होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है । कलेक्टर से आग्रह किया है कि हैवी ब्लास्टिंग बंद करते हुए व सरकार के द्वारा तय पर्यावरण नियमो का पालन करते हुए खदान संचालित हो ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कांग्रेस पर करारा प्रहार: CM विष्णुदेव बोले : "नक्सलियों के खात्मे के लिए पहले कांग्रेस का खात्मा जरूरी और इसकी शुरुआत बस्तर की जनता 19 अप्रैल को कर रही"