CM विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क बस पास वितरित कर किया सम्मानित, सिकलसेल और अस्थिबाधित दिव्यांगों को मिली बड़ी राहत

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 सितम्बर 2024

दिव्यांग जनों के जीवन को आसान और सुखमय बनाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के ग्राम बगिया में 07 दिव्यांगों को निःशुल्क बस पास वितरित कर उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लक्ष्मी बाई, विकास नायक, तिजनु राम, देव कुमार चौहान, संध्या सिदार, सोनम सिदार, सुशीला तिग्गा, सुशीला बाई नायक, पूजा नारंगे सहित वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस पास वितरित किए। पहली बार सिकलसेल से पीड़ित 18 वर्षीय सोनम सिदार एवं 08 वर्षीय बालक देव कुमार चौहान को भी बस पास प्रदान किया गया।

 

 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत ‘दिव्यांगजन निःशुल्क बस-यात्रा पास’ का प्रावधान किया गया है। जिसमें परिवहन विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस-यात्रा पास तथा रेल यात्रा हेतु रियायत प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं।

**दिव्यांगजनों की दिक्कतें हुई दूर**

सिकलसेल बीमारी से ग्रसित चराईडांड निवासी सोनम सिदार ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए बार-बार जशपुर या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। निःशुल्क बस पास मिल जाने से उनके आने-जाने के खर्च की दिक्कत खत्म हो जाएगी और उनकी पढ़ाई भी नियमित रूप से हो सकेगी। अस्थिबाधित दिव्यांग विकास नायक ने कहा कि पहले वे कहीं आने-जाने में दिक्कत महसूस करते थे। ऐसे में निःशुल्क बस पास मिलने से ना सिर्फ राज्य अपितु दूसरे राज्य में भी आना-जाना कर सकेंगे। उन्होंने निःशुल्क बस पास के लिए मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया।

Share
पढ़ें   जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे 40 यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग : बस पूरी तरह जलकर हुए खाक, सभी यात्री सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *