4 Apr 2025, Fri 7:28:02 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री की मैडम करती थी 16 साल के छात्र से यौन शोषण, छात्र ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान, अब पुलिस ने किया आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 24 मार्च 2021

छत्तीसगढ़ के न्यायधनी से बड़ी और अजीबोगरीब खबर सामने आई है । जहां केमिस्ट्री की टीचर ने अपने ही 16 साल के छात्र का यौन शोषण इस कदर किया कि छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया । दरअसल आरोपी मैडम उसे अश्लील चैट भेजती थी और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाती थी। इस दौरान छात्र उससे एक तरफा प्यार करने लगा, लेकिन जब छात्र को सच्चाई पता चला तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि जब जरूरत पड़ती तो टीचर उसका (छात्र का) फायदा उठाती थी। जब चाहे नंबर ब्लॉक कर देती। इस नोट के आधार पर पुलिस ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना इलाके का है।

 

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा इलाके के प्राइवेट स्कूल लोयला में अराधना एक्का केमेस्ट्री की टीचर थीं। सुसाइड करने वाला छात्र भी इसी स्कूल में पढ़ता था। आरोप है कि महिला टीचर ने छात्र को प्यार के जाल में फंसाया और उससे शारीरिक संबंध बनाने लगी। इस बीच टीचर का स्कूल के ही किसी स्टाफ मेंबर से अफेयर शुरू हो गया। इसकी जानकारी छात्र को लगी तो वह परेशान हो गया।

छात्र ने सुसाइड का वीडियो बनाया और शेड्यूल करके भेजा
बताया जा रहा है कि छात्र ने कई बार टीचर से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उसने नंबर ब्लॉक कर दिया। इस बात का जिक्र छात्र ने सुसाइड नोट में भी किया है। इससे परेशान छात्र ने चार दिन पहले फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने नोट लिखने के बाद सुसाइड का वीडियो भी बनाया, जिसे शेड्यूल कर अपने दोस्तों को भेजा। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को जब्त कर लिया है और इसे सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है।

पढ़ें   बजट में व्यापारियों को बड़ी राहत: ई-वे बिल लिमिट बढ़ी, वेट में छूट, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री साय का जताया आभार

टीचर के बारे में पता लगाने के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया एकाउंट हैक किया
छात्र को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ थी। उसने सुसाइड नोट को कोड भाषा में लिखा था। इसे डिकोड करने में पुलिस को दो दिन से ज्यादा लग गए। टीचर पर नजर रखने के लिए छात्र ने उसके मोबाइल, वॉट्सऐप और सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लिए थे। बताया जा रहा है कि टीचर को कुछ दिन पहले इसका अहसास हुआ तो वह छात्र के घर 18 मार्च को गई थी। टीचर के घर से निकलने के आधे घंटे बाद छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसके घरवालों और पुलिस को अगले दिन यानी 19 मार्च को इसका पता चला ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed