प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 26 मार्च 2021
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पति और पत्नी की बीच सड़क लाश मिली है । मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है । दोनों को पत्थर से सिर कुचलकर मारा गया है। दंपती बाइक पर अपने बेटी के ससुराल से लौट रहे थे। दोपहर बाद लोगों ने शव पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया है। सुबह फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। वारदात पस्ता थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, विजयनगर क्षेत्र के गांव मेघुली निवासी रहमतुल्लाह और उसकी पत्नी एसुननिशा दोनों अपनी बेटी के घर कुसमी के करमकली गांव गए थे। वहां से दोपहर में लौटने के दौरान ग्राम पंचायत उलिया के जंगल में मुख्य मार्ग पर दोनों की हत्या कर दी गई। सड़क पर ही उनकी बाइक के साथ खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चलती बाइक पर हमला किया गया और गिरने के बाद पत्थर से कुचल दिया।
लोगों ने पुलिस को दी एक्सीडेंट होने की सूचना
दोपहर करीब 3 बजे के बाद लोगों ने सड़क पर शव पड़े देखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई कि कोई सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो हत्या का पता चला। सूचना मिलने के बाद SP रामकृष्ण साहू और अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक हत्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि दंपती अपनी बेटी का विवाद सुलझाने ससुराल गए थे और वहां से लौटते समय अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।