गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़
वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण में पहुंचे जिला भाजपा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार उन्होंने कहा की वैक्सीन की कमी होने के कारण आम जनता बिना वैक्सीन लगवाएं ही वापस लौट रहे थे भाजपा नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए पूरे छुईखदान ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य और तेजी से होना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की उपलब्धता के लिए उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी से बात करके विकलांग ब्लॉक के लिए प्रतिदिन 3000 वैक्सीन की उपलब्धता के लिए आग्रह किया है जिसे अधिकारियों ने सहमति जताई दरअसल कल क्षेत्र के ग्राम वासी एवं नगर वासियों ने लगातार शिकायत किया है कि वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन नहीं होने के कारण पात्र हितग्राहियों को बैरंग लौटना पड़ा है गंडई छुईखदान जैसे शहरों के केंद्रों में भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण सैकड़ों ग्रामवासी बिना टीका लगवाए ही वापस हो रहे हैं साथ ही युवा नेता जिला महामंत्री भाजपा खम्हन ताम्रकार ने सभी से आग्रह किया है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए एवं वर्तमान कोरोना महामारी से भयंकर प्रकोप को देखते हुए आवश्यक काम से ही घर से निकले मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करें दूरी बनाए रखें शासन के बताए नियमों का पालन करें एवं लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड जांच करवाएं।