सराहनीय : अपनी जान की परवाह किये बिना यहां के मूर्तिकार और चित्रकारों ने उठाया सैनिटाईज करने का बीड़ा, गांव और कस्बे पहुंचकर कर रहे हैं सेनेटाइज

Latest

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कलाकारों ने महामारी की कमर तोड़ने शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में होम सेनिटाइजर करने और आम जनता को सुरक्षा के साथ बचाव करने का संकल्प लिया है छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे राज्य के शहरों गांवों कस्बों को कोविड महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है इस पुण्य कार्य करने की शुरुआत राजनांदगांव जिले के शहरी क्षेत्र से की इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने एवं महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नारियल तोड़ कर की और कलाकारों को धन्यवाद दिया और बधाई दी इस कार्यक्रम के दौरान संघ के कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू ,जिलाध्यक्ष देवा रंगारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव , परम यादव , बाबा पेंटर ,प्रदेश सचिव विपिन भगत , हेमन्त पटेल एवं मानपुर मोहला छुरिया छुईखदान ब्लाक के कलाकारों ने शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया एवं अपने ब्लॉक को भी सेनिटाइजर करने के लिए मशीनें तथा केमिकल ले गए ।

 

 

Share
पढ़ें   CM's visit today : CM भूपेश बघेल आज जगदलपुर में ‘बस्तर गोंचा महापर्व 2023’ में होंगे शामिल, 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज द्वारा अनवरत् 616 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है ‘बस्तर गोंचा महापर्व'