गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़
जिला मुख्यालय राजनांदगांव में कलाकारों ने महामारी की कमर तोड़ने शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में होम सेनिटाइजर करने और आम जनता को सुरक्षा के साथ बचाव करने का संकल्प लिया है छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे राज्य के शहरों गांवों कस्बों को कोविड महामारी से निपटने के लिए कमर कस ली है इस पुण्य कार्य करने की शुरुआत राजनांदगांव जिले के शहरी क्षेत्र से की इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने एवं महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नारियल तोड़ कर की और कलाकारों को धन्यवाद दिया और बधाई दी इस कार्यक्रम के दौरान संघ के कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू ,जिलाध्यक्ष देवा रंगारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक यादव , परम यादव , बाबा पेंटर ,प्रदेश सचिव विपिन भगत , हेमन्त पटेल एवं मानपुर मोहला छुरिया छुईखदान ब्लाक के कलाकारों ने शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया एवं अपने ब्लॉक को भी सेनिटाइजर करने के लिए मशीनें तथा केमिकल ले गए ।