आख़िरकार छोड़ा गया जवान : बीजापुर हमले में अगवा हुए जवान को नक्सलियों ने छोड़ा, जवान राकेश्वर मन्हास के परिवार वालों को मिली खुशी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 08 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तररेम में हुए नक्सली हमले में नक्सलियों द्वारा अपहरण किये गए जवान राकेश्वर मन्हास को आखिरकार अपने कब्जे से छोड़ दिया है । आपको बताते चले कि 2 अप्रैल को बीजापुर के तररेम में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए थे और लगभग 31 जवान घयाल हुए थे । इस हमले में नक्सलियों ने 1 जवान को अपने कब्जे में ले लिया था और आज अपने कब्जे से सकुशल छोड़ दिया है । आपको बता दे कि अगवा जवान को छोड़ने धरमपाल सैनी के साथ 2 लोगों की टीम गई थी । आज शाम 4 बजे जवान को छोड़ा गया है ।

 

 

 

देश के लिए बस्तर से निकली सुकून भरी खबर,
नक्सलियों के कब्जे से 6 दिन बाद कोबरा जवान राकेश्वर मनहास हुये रिहा ।
सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को किया रिहा,
जवान की रिहाई के लिए मध्यस्ता कराने गयी दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी है मौजूद,नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत पहुंची थी कुल 11 सदस्यीय टीम ।

 

Share
पढ़ें   ‘‘ज्वांइन सोशल मीडिया’’ अभियान के तहत कांग्रेस ने जारी किया टोल फ्री और व्हाटसएप नंबर, इस नंबर के माध्यम से कांग्रेस से हो सकते हैं जॉइन