धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी 8 अप्रैल 2021
मगरलोड तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेण्ड्री में गौठान एवं गौठान जाने वाले रास्ते में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है।
सूत्रों की माने तो अतिक्रमणकारियों को पंचायत एवं ग्राम विकास समिति के माध्यम से कई बार समझाई दे दिया गया था, ग्राम विकास समिति की बात नहीं मानने एवं पंचायत के नियमो की उलंघन को देखते हुवे भेण्ड्री सरपंच प्रीत राम देवांगन ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत लगातार तहसील में किया गया था।जिसके चलते ग्राम पंचायत की शिकायत पर गौठान में हो रहे अतिक्रमण एवं अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
वही जीवन डहरिया ने बताया कि वर्तमान में हो रहे रोड निर्माण के चलते उनका मकान रोड में निकल गया,गुजारा करने के लिए उनके पास मकाम नही था अपने परिवार के लिए एक छोटा सा घर बना कर यहाँ रह रहे थे जिसको प्रसासन एवं पंचायत ने मिलकर तोड़वा दिया अब जाए तो कहा।
बता दे अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत भेण्ड्री काफी चर्चा में रहा है सरपंच प्रीत राम देवांगन ने बताया कि पूर्व में करीब एक सौ तीस एकड़ जमीन का अतिक्रमण हटाया जा चुका है। कारवाही नहीं होने की वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे थे ।