गरियाबंद : प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू VC के माध्यम से कोविड-19 की वर्तमान स्थिति का किया समीक्षा,सभी विकास खंडों में कोविड देखभाल केंद्र खोलने के दिये निर्देश

Latest स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 11 अप्रैल 2021

गरियाबंद जिले में करोना मरीज के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तथा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिले में विकासखंड स्तर पर कोविड देखभाल केंद्र की स्थापना की जाए। यहां ऐसे मरीज रहेंगे जिन्हें कोई लक्षण नहीं है लेकिन वह धनात्मक है । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि जिले में 13 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है ।इस दौरान सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्हें समझाइश भी दिया जा रहा है ।
प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण तेज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही कहा कि टेस्टिंग भी व्यापक पैमाने पर किया जाए ।उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरते और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, इसके लिए जिला प्रशासन कारवाई करे
वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्दी कोविड देखभाल केंद्र खोले ।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच करने एवं पाॅजिटिव लोगों का शासन के दिशा निर्देशानुसार उपचार करने, होम आईशोलेशन, क्वारेंटाइन में रखने के निर्देश दिए। आक्सीजन , बेड, आईसीयू, एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने , चिकित्सक एवं दक्ष स्टाॅफ की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। पात्रतानुसार
शत प्रतिशत टीकाकरण करने,
कांटेक्ट ट्रेसिंग को बताने, पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर जानकारी देने के लिए कहा गया वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के प्रभारी सचिव ,कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, सीईओ जिला पंचायत चन्द्रकांत वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएमएचओ डाॅ. एन.आर. नवरत्न, डीपीएम डाॅ. रीना लक्ष्मी उपस्थित थे।

 

 

 

पढ़ें   राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव : बस्तर बैंड की आदिवासी नृत्य पर CM भूपेश बघेल ने किया नृत्य, देखें वीडियो

बेबीनार के माध्यम से जनप्रतिनिधि भी जुड़े

वीडियो कांफ्रेंसिंग में वेबीनार के माध्यम से नगर पालिका गरियाबंद के अध्यक्ष गफ्फार मेमन ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं जन भागीदारी अध्यक्ष व एल्डरमेन हरमेश चावड़ा भी जुड़े रहे । कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया ।प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में आवश्यक सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Share