9 May 2025, Fri 8:33:56 AM
Breaking

यहां के सुनसान जंगल में चल रही थी 52 पत्ती के साथ लोगों की महफ़िल, रंगे हाथों सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 19 अप्रैल 2021

 

मगरलोड – ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से 5 किलोमीटर की दूरी जंगल में 6 व्यापारी जुआ का जुआ खेल रहे थे जिसे पुलिस मुखबिर की सूचना पर जुआरी से रंगे हाथ 31170 रुपए नगद ताश पत्ती के साथ जप्त किया लॉकडाउन के समय जंगल में जुआ खेलने वालों में नगर पंचायत के 2 बड़े बेकरी व्यापारी के साथ चार व्यापारी पकड़े गए जिसमें भानु प्रताप पिता धनीराम साहू मगरलोड रेख लाल पिता रामनाथ साहू शुक्लाभाटा रामरतन पिता काशीराम बेलरदोना लालाराम यादव पिता अलाल यादव रेन्गाडीह चुन्नू राम साहू पिता घासीराम भैंसमुंडी खेदु राम पिता तिलक राम साहू लुगे को जंगल में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि इस तरह से अवैध कार्यों पर लगातार पुलिस निगरानी रखी हुई है और सट्टा एवं गांजा पर भी पुलिस अपने स्तर पर मुखबिर लगाए हुए हैं जो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय कर्मचारी सेवक संघ के अध्यक्ष आर.एन. ध्रुव ने शिक्षकों के समर्थन में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, समायोजन की मांग को लेकर कहा- "आप निर्दोष हैं, सरकार जल्द करे कार्रवाई"

 

 

 

 

 

You Missed