29 Apr 2025, Tue 7:55:31 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : आज से छत्तीसगढ़ में खुलेंगे बैंक, पढ़िये किनके लिए खुलेंगे बैंक और क्या होगी बैंक की टाइमिंग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 अप्रैल 2021

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और जिलों में लॉकडाउन के बीच आज से सभी जिलों में बैंक खुलेंगे । राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी कर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैंक खोलने की अनुमति दी है ।

 

राज्य शासन द्वारा लाकडाउन के दौरान बैंकों के संचालन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। ज़िला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया हैं कि बैंकों को हब बैंकिंग सिद्धांत के तहत काम करने की अनुमति दी जा सकती है। वे केवल सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक सीमित घंटों के लिए काम कर सकते हैं। बैंक आदेश द्वारा विशेष रूप से अनुमत कार्यों के अलावा कोई भी सामान्य लेनदेन नहीं कर सकते है। बैंकों को न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करना चाहिए, और यदि संभव हो तो उन्हें दैनिक आधार पर रोटेट किया जाना चाहिए। रुग्ण और गर्भवती कर्मचारियों को बैंकों द्वारा सक्रिय ड्यूटी से छूट दी जा सकती है। चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा संबंधित लेनदेन, पेट्रोल / डीजल पंप, एलपीजी संबंधित लेनदेन, पीडीएस लेनदेन, उद्योग / व्यवसाय लेनदेन और उनके श्रम भुगतान, चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता / तरल ऑक्सीजन उत्पादक को लेनदेन की अनुमति दी जा सकती है ।

Share
पढ़ें   नरवा विकास कार्यक्रम : कैम्पा मद में वर्ष 2019-20 के समस्त कार्य पूर्णता की ओर, मंत्री मोहम्मद अकबर बोले : "वनांचल के 863 छोटे बड़े नालों में लगभग 05 लाख हेक्टेयर भूमि होगी उपचारित"

 

 

 

 

 

You Missed