पुलिसकर्मियों की अपील : तरीघाट चेक प्वाइंट पर सघन निरीक्षण, बिना मास्क पहने ,बेवजह घुमने वाले लोगों को दी जा रही है समझाइस

Latest स्वास्थ्य विशेष

मुकेश सेन

पाटन 23 अप्रैल

 

 

पाटन- वैश्विक महामारी कोरोना काल में दुर्ग जिलाधीश ने समस्या को देखते हुए 6अप्रैल में लाकडाउन लगाया हुआ है, जो की 19के बाद 26अप्रैल तक बढ़ चुका है, बावजूद जिले की सीमाओं के सुरक्षा में पुलिस जवान लगे हुए हैं, संकट के समय के साथ चिलचिलाती धूप मे लोगों की व आम जनता को किसी भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस परिवार हमेशा तत्पर रहते हैं, बावजूद लोग मान नहीं रहे, जिसमे शुक्रवार को सघन निरीक्षण किया गया।

जो लोग बिना मास्क लगाये व बेवजह घुम रहे थे उन्हें समझाइस देकर छोड़ दिया गया और बकायदा उनसे हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि आपकी सेवा में लगे हैं आप ही लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और बेवजह ना घुमे घरो मे आराम कर हाथों को लगातार साबुन से धोते रहे, आपाकालीन परिस्थितियों में ही निकले ,उन्हें किसी तरह के दिक्कते आती है तो वे शासन प्रशासन या जनप्रतिनिधियों को सुचित करें,चेक प्वाइंट पर एस आई तारन ,आरक्षक अखिलेश शर्मा, आरक्षक मुकेश वर्मा, बुधराम ताती,लच्छू कड़ती ड्यूटी में मौजूद रहे।

बिना मास्क पहने,बेवजह घुमने वाले लोगों को समझाइश दी

चेक प्वाइंट्स मे ड्यूटी के दौरान बिना मा्स्क लगाये व बेवजह घुमने वाले लोगों को समझाइश दी व हाथ जोड़ कर विनती कर उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

लोगों से अपील करते दिखे पुलिस कर्मी

संकट के समय लोगों की सेवा करना पुलिस परिवार का धर्म व परम कर्तव्य है इसका उदाहरण तरीघाट चेक प्वाइंट्स मे दिखाई दिया जहां बेवजह व बिना मास्क पहने लोगों को अपील करते दिखे।

पढ़ें   गुड न्यूज : प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की द्वितीय चयन सूची में भी लक्ष्य कोचिंग का पुनःबेहतर प्रदर्शन, लक्ष्य कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र पूरे प्रदेश में रहे अव्वल

कोरोना को हराने प्रतिबद्धता दोहरा रहे हैं

इस संकट काल में सभी अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं लोगों की मदद करते दिखे है,परंतु पुलिस परिवार अपनी ड्यूटी को समझते हुए बिना किसी डर या संकोच से आजनमानस की सेवा कर रहे हैं,साथ ही वे बताते हैं ,कोरोना को हराना है,कोरोना हारेगा तो देश जीतेगा।

संकट के समय पुलिस परिवार की भुमिका मुख्य व जिम्मेदारी वाला

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए प्रशासन द्वारा लाकडाउन लगाया गया है, जिसमे मुख्य भूमिका पुलिस परिवार का है क्योंकि सुरक्षा व जिम्मेदारी इनकी है,वहीं संकट के समय पुलिस परिवार ही लोगों के सहायता के लिए आगे आता है, चेक प्वाइंट्स पर लागातार अपनी ड्यूटी देकर लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हैं, अपने व अपने परिवार की चिंता छोड़ आमजनमानस की सेवा ही कर रहे हैं

Share