25 Apr 2025, Fri 3:45:47 PM
Breaking

1 मई से 18 साल के युवा भी लगवा सकते हैं कोविड वैक्सीन, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता ने पीएम मोदी का जताया आभार

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 23 अप्रैल 2021

 

बलरामपुर – रामानुजगंज:- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 18 वर्ष के युवाओं को कोविड टीका लगवाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया है।

इस विकट और विषम परिस्थिति में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण का हिस्सा बनाने से बहुत हद तक कोरोना के बढ़ते ग्राफ नीचे गिरेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह निर्णय कोरोना से जंग जीतने में संजीवनी के समान कारगर होगा देश के प्रधानमंत्री का यह फैसला युवाओं के हित मे है क्योंकि जिन लोगों की वैक्सीन लग गई है उन्हें संक्रमण होने का खतरा कम है। उन्होने बताया कि लगातार देशभर में वैक्सिनेशन का व्यापक अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा, जिसमें सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ना फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित कराने का प्रयास और अब 1 मई से युवाओं जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के है शामिल किया जाना केंद्र सरकार की दूरदृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। देश एवं प्रदेश के सभी वयस्क युवाओं से निवेदन है कि वह 1 मई से स्वयं और आसपास के लोगों को कोरोना की टीका लगाने में जागरूक एवं उनका सहयोग करें लोगों से अपील करते हुए राजा गुप्ता ने कहा कि हमारी सजगता हमारी सुरक्षा कवच एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करके ही हम करोना वायरस रूपी भयंकर महामारी को खत्म कर सकते हैं हम सबको समझदारी और साहस के साथ इस वैश्विक महामारी की जंग को जीतना होगा संभल कर रहे साथ ही हमारे आसपास में पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग एवं उन को जागरूक करना भी हमारा मानवीय कर्तव्य बनता है 1 मई से 18 वर्ष के सभी युवा युक्ति अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका जरूर लगवाएं व सोशल डिस्टेंस मार्क्स सेनीटाइजर का उपयोग करते रहे।

Share
पढ़ें   CG में कैबिनेट की बैठक आज : शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 11 बजे से मंत्रालय में, साय कैबिनेट ले सकती है कई महत्वपूर्ण निर्णय

 

 

 

 

 

You Missed