25 May 2025, Sun 2:44:53 PM
Breaking

लॉकडाउन ब्रेकिंग : प्रदेश में अभी बढ़ सकता है लॉकडाउन, 5 मई तक राजधानी के साथ और भी जिलों में बढ़ सकती है लॉकडाउन की तारीख,ऑनलाइन बिजनेस को मिलेगी छूट!

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में राजधानी रायपुर के साथ अनेक जिलों में जो लॉकडाउन लगाया गया था उसकी तारीख बढ़ सकती है । सूत्र बताते हैं कि राजधानी रायपुर के साथ बलौदाबाजार, बिलासपुर,राजनांदगांव,भिलाई – दुर्ग में लॉकडाउन की अवधि 5 मई तक बढ़ाई जाएगी साथ ही सभी जिलों में अभी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है ।सूत्र बताते हैं कि हालांकि इस बार कुछ सेक्टर को छूट दी जा सकती है । सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन बिजनेस को इस बार छूट दिया जाएगा हालांकि उन्हें भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और इसकी समय सारणी भी निश्चित की जाएगी । ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने वाली है । राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टरों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फैसला लेने कहां है ।

क्यो बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन?

अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो अभी भी कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हुई है अभी भी रोजाना लगभग 15,000 से ज्यादा केस आ रहे हैं तो वहीं 150 से अधिक लोगों की मौत कोरोनावायरस से हो रही है । ऐसे में सरकार को लगता है कि अभी भी कोरोना नियंत्रण में नहीं है और अगर कोरोनावायरस को नियंत्रण में रखना है तो लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है । ऐसे में सभी जिलाधीश अपने-अपने जिलों के हिसाब से लॉकडाउन बढ़ानेका आदेश जारी कर सकते है ।

Share
पढ़ें   श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणा: 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगा, श्री रामलला के भोग के लिए किसान संघ की ओर से छत्तीसगढ़ से सब्जियों की खेप अयोध्या भेजी जाएगी

 

 

 

 

 

You Missed