प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 24 अप्रैल 2021
बिलाईगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर विकास कार्यों को हरी झंडी मिली है । किसानों की लंबी पुरानी मांग अब जाकर विधायक चंद्रदेव राय के प्रयास से सफल हुई है । बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से अब किसानों की सपने साकार होते दिख रहे है । बिलाईगढ़ विधायक राय ने 2021 – 22 की बजट में तीन महत्वपूर्ण जल संसाधन विभाग में मंजूरी अपने क्षेत्र के लिए दिलाई है। जिसमें वर्षों पुरानी मांग जैतपुर उद् वहन सिंचाई परियोजना 7411.00 लाख एवं गिधौरी उद् वहन सिंचाई परियोजना 12090.00लाख तथा चुहरा( सरसींवा) जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य 150.00लाख की बजट में मंजूरी मिली है।
बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के मेहनत व प्रयास, वास्तव में इस क्षेत्र के लिए वरदान से कम नहीं है । चंद्रदेव राय एक मध्यम वर्गी किसान पुत्र है ,उनसे बात करने पर बताया कि सबसे पहले बजट सत्र में करोड़ों की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे का दिल से आभार व्यक्त करता हूं ,तत्पश्चात आगे कहा कि यह सब सफलता मेरे बाबू स्वर्गीय श्रीराम जी की सपने की ओर आगे बढ़ रहा हूं, वह हमेशा कहता था कि हमारे क्षेत्र में भी कब कोई विधायक और मंत्री होगा ,जो हमारे क्षेत्र में खेतों तक पानी लाएगा, मैं छोटा था और हमेशा इन शब्दों को मैं सुना करता था, इन्हीं शब्दों से मुझे प्रेरणा मिली और आज जनता के आशीर्वाद से यह बड़ी कामयाबी जो आज मिल सका है ।
विधायक ने कहा कि किसानों की आंसू लौटाने का, उनके सपनों को साकार करने में लगा हूं। यह मेरे लिए भी बड़ी चुनौती है पर मेरे प्रयास में कहीं कोई कमी नहीं रहा है और आज जैतपुर व गिधौरी उद् वहन सिंचाई परियोजना इस क्षेत्र के लिए वरदान से कम नहीं होगी।महानदी ट्रांस क्षेत्र में पानी पास में होकर भी फसल के लिये पानी नही मिलता था और फसल बर्बाद हो जाता था,पूरा अकाल ग्रस्त क्षेत्र है,परंतु अब उक्त कार्य की स्वीकृति मिल जाने से किसानों को पम्प के माध्यम से खेतों तक पानी पहुँचेगी।यह उपलब्धि से कम नही है।विधायक ने आगे कहा कि अकाल ग्रस्त क्षेत्र होने,व किसान का बेटा होने के नाते मैं बखूबी इस चीज को महसूस करता हूं, कि पानी बहुत ही जरूरी है ।इसलिए मेरी पूरी प्रयास रही है कि हर खेत तक पानी पहुंचा सकूं ,लगातार मैंने प्रयास भी किया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से सफलता भी मिली है ,आने वाले समय में काम पटरी पर दिखेगी और किसानों की खुशियां वापस लौटेगी ।
उक्त कार्य स्वीकृत होने पर बिलाईगढ़ क्षेत्रवासीयोों ने क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ अध्यक्ष भागवत साहू ,सरसींवा अध्यक्ष पंकज चंद्रा व सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने कहा कि विधायक राय की मेहनत, लगन और निष्ठा के सामने कोई भी काम असंभव सा नहीं है ,इस बात की चर्चा बिलाईगढ़ विधानसभा में जोरों से है ,कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हो डट के मुकाबला करते हैं और विकास पुरुष के नाम से आज क्षेत्र में जाने जाते हैं । बिलाईगढ़ के क्षेत्रवासी उनके कार्य से बहुत ही प्रशंनित है ,और विधायक को जितनी भी आभार व्यक्त करें वह कम है । बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत होने पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।