17 Apr 2025, Thu 1:29:29 PM
Breaking

आरोप : भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, बोले : कांग्रेस सरकार को लोक कलाकारों की नहीं है कोई चिंता

भूपेश टांडिया

रायपुर 24 अप्रैल 2021

 

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लोक कलाकारों की जरा भी चिंता नही है,इस कोविड काल में कलाकार के सामने रोजगार संकट खड़ा हो गया है, ऐसे समय में प्रदेश सरकार को मदद के लिये पहल करना चाहिये लेकिन प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता में अंचल के कलाकारों को मदद या सुविधा ऐसी कोई योजना कहीं नही है, यही कारण है कि प्रदेश से बाहर के कलाकारों को अधिक अवसर मिल रहा है, जिसके चलते स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा हो रही ,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थानीयता के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है, जिसके कारण कलाकारों को बीते 26 माह में काफी नुकसान हुआ है, वहीं छत्तीसगढ़ी जीवन एवं संस्कृति के नाम पर जो दिखावा किया जा रहा था उसके कारण जो भ्रम की स्थिति बनीं हुई थी वह भी अब टूटने लगी है और सरकार का असली चेहरा सामने आने लगा है, प्रदेश संयोजक अवस्थी ने कहा कि प्रदेश मे इस भयावह कोरोना काल मे प्रदेश सरकार को कलाकारों के लिए तत्काल आर्थिक सहयोग के लिये पहल करना चाहिए,और जब भी आरम्भ हो प्रदेश के आयोजनों में स्थानीय सभी कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिले चिन्हित कलाकारों को नही, इसके लिये भी नीति बनाने की जरूरत है।

प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए अवस्थी जी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब लोक कलाकारों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए पेंशन योजना भी शुरू की गई थी लेकिन वर्तमान सरकार में लोक कलाकारों को सही तरीके से पेंशन तक नही मिल रहा है,पेंशन का लाभ वरिष्ठ कलाकारों एवम जरूरत मन्द कलाकारों को तुरंत मिले इस पर प्रदेश सरकार को तत्काल फैसला लेना चाहिये, प्रदेश सरकार कलाकारों की चिंता करते हुए कोरोना काल में आर्थिक मदद के लिये आवश्यक कदम उठाये, कोरोना के चलते कलाकारों के समाने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, एवं जिन कलाकारों के भुगतान अभी तक लंबित है उनका भुगतान भी जल्द से जल्द किया जाए।

Share
पढ़ें   सरकार ने की अनदेखी तो ग्रामीणों ने थामा जिम्मा : खराब रोड को बनाने दिए आवेदन पर सरकार का नहीं गया ध्यान, तो रोड मे रोप दिये फलदार पौधे और लगा दिये धान

 

 

 

 

 

You Missed