कोरोना टीका : क्या वाकई कोरोना का टीका लगने के बाद हो रही है लोगों की मौत ? ये अफवाह है या सत्य ! अधिकारी ने गांव वालों को बतायी इसकी सच्चाई

Latest स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 24 अप्रैल 2021

गरियाबंद जिला के अंतिम छोर में बसे देवभोग ,जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग के अंतर्गत मोखागुड़ा में टिका लगाने का सिलसिला तो चालू हो गया लेकिन लोगो के बीच टिका लगाने के बाद मौत और बीमारी होने का अफवाह ऐसा फैला की लोग टिका लगाने गाँव मे नही आ रहे जिसके बाद गाँव मे कोटवार और आंगनबाड़ी के सहयोग से पूरे गाँव मे मुनादी भी करा डाले लेकिन लगभग 700 आबादी वाला गाँव मे सिर्फ लगभग 120 लोग ही टिका लगवाए और किसी ने टिका लगवाने का नाम ही नही ल रहे।

 

 

 

जिसके बाद इसकी जानकारी प्रशासनिक अमला ओर स्वास्थ्य विभाग को लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशानिक अमला गांव में पहुँच कर लोगों के बीच पहुँच कर लोगो को टिका लगाने का प्रमुख कारण बताए, स्वास्थ्य विभाग से ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने लोगो को समझाते हुए कहा को टिका लगवाने से ऐसा कुछ नही होगा जो गाँव मे अफवाह फैला है उस पर मत जाइए ओर मोबाइल और फेसबुक में जो अफवाह फैल रहा उस पर मत जाइए और इसकी जानकारी सम्बन्धीत विभाग से सही जानकारी प्राप्त कीजिये और टिका लगवाइए कभी टिका लगवाने से ऐसा कोई मौत नही होता और ना ही ऐसा कोई बीमारी होता है और लोगो के बीच कहा को जो व्यक्ति नशा का सेवन करता है वो एक दिन तो कम से कम नशा का सेवन ना कर टिका लगवाए जिससे वो स्वास्थ्य रहेंगे इसी बीच लोगो को एस डी एम देवभोग आशीष अनुपम टोप्पो ने लोगो को बताया कि जो टिका मेरे को लगा है वही टिका आपको लगेगा ऐसा नही है कि कोई अलग टिका लगेगा जितने भी 45 साल या 45 साल के ऊपर के लोग है वो टिका लगाइए स्वास्थ्य रहेंगे आप सब ओर किसी के बातों या किसी अफवाहों में ना जाये टिका लगवाएंगे पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का टीम आपके साथ है और जितने भी लोग होम आइसोलेशन में है वो बाहर में ना घूमे अपने घर मे रहे और जिनको टिका लग गया है और स्वास्थ्य है वो लोगो को टिका लगवाने को जागरूक करे ,तहसीलदार समीर शर्मा ने टिका लगे मोखागुड़ा में लोगों के घर जाकर हाल चाल जाना और लोगों को अपील करते हुए बताया कि प्रशासन आप लोगों के बीच गाँव-गाँव तक टिका लगवाने के लिए पहुँच रहे है बाद में हो सकता है कि आपको टिका लगवाने बाहर जाना पड़े इसलिये आपके द्वार में टिका लगाने आये स्वास्थ्य विभाग का सपोर्ट कर टिका लगवाए ओर स्वास्थ्य रहे ओर बताये को यहां जितने भी अफसर आये है वो सब टिका लगवाए है और आप लोगों के बीच आये है अफवाहों से बचे ,सोशल मीडिया में आ रहे भ्रामक प्रचार प्रसार से बचे ओर अधिकृत व्यक्ति से जानकारी प्राप्त करे । आपको बता दे की गरियाबंद जिला के अंतिम छोर देवभोग में और देवभोग ब्लाक के पूरे लोगो को टिका सबको लगे इसकी चिंता प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग ने जागरूक करने के लिए गाँव गाँव मे लोगो के बीच जा कर समझा रहे है जिससे लोग समझे और टिका लगवाए , टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए मोखागुड़ा में अनुविभागीय अधिकारी अनुपम आशीष टोप्पो ,तहसीलदार समीर शर्मा और स्वास्थ्य विभाग से ज्ञानेंद्र त्रिपाठी शामिल रहे ।

Share
पढ़ें   कांकेर में गरजे शाह : भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना; माओवादियों को दी चेतावनी, "समर्पण करदो वरना ख़त्म कर देंगे"