भूपेश टांडिया
रायपुर 24 अप्रैल 2021
भाजपा के धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर और प्रवक्ता सतीश शर्मा ने इसे भाजपा का नौटंकी करार दिया है । उन्होंने बताया कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और पूरी दुनिया इससे प्रभावित है । राष्ट्रीय आपातकाल जैसे हालात है इसमें केंद्र सरकार को पूरी जवाबदेही लेते हुए सभी के ट्रीटमेंट की ब्यवस्था करनी चाहिए थी तो केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी से मुँह मोड़ लिया । जब 18 साल से ज्यादा वालो को टिका लगवाने की बारी आई तो वो राज्य सरकारों पर डाल दिये । ऐसे में भाजपा का जो धरना- प्रदर्शन का कार्यक्रम है वो केंद्र सरकार के खिलाफ होने चाहिए ।
भाजपाइयों में जरा सा भी मानवीय संवेदना है तो वो केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करने को कहे । राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से काम कर रही है ।ट्रीटमेंट, टेस्टिंग, वैक्सिनेशन के मामले में हमारा राज्य अच्छे ढंग से काम कर रहा है । स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, आक्सीजन और वेंटिलेटर, उपलब्ध कराने, जीवन रक्षक दवाओं और इंजेक्शन उपलब्ध करवाने के मामले में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि आक्सीजन की कोई कमी नही है बल्कि हमारा राज्य दूसरे राज्य को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा शासित राज्यों की स्थिति की ओर भी देखना चाहिए । प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूरे उत्तरप्रदेश में स्थिति भयावह हो गई है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के गृह राज्य गुजरात में स्थिति बेकाबू हो गया है । मध्यप्रदेश में कोरोना की क्या स्थिति है किसी से छुपा नहीं है। बिहार , हरियाणा भी देख ले वहाँ भी कैसे हालात है ।भाजपा वाले पहले इन राज्यो का आंकलन कर ले फिर छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध कोई प्रदर्शन करे। भाजपा के लोग आपदा में अवसर ढूंढ रहे है। कभी इंजेक्शन के दाम को लेकर गलतफहमी पैदा करते है तो कभी दवा आक्सीजन को लेकर । इनका काम केवल लोगो मे भ्रम पैदा करना है । धरना प्रदर्शन करने के बजाय इन लोग उसी समय धरातल में उतर कर लोगो का सहयोग करते तो ज्यादा अच्छा होता।