15 May 2025, Thu 8:46:31 PM
Breaking

अच्छी पहल : परोपकार फाउंडेशन की एक और अच्छी पहल, पलारी क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए गए ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर, फेस मास्क व फेस शिल्ड, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल परोपकार फाउंडेशन के जरिये कर रहे लोगों की सेवा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 मई 2021

कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी जनसेवा का ध्येय लेकर परोपकार फाउंडेशन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों एवं आमजनों को कोरोना से बचाने एवं राहत पहुंचाने हेतु अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

इसी के तहत पलारी क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने के लिए 4 ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर मशीन की व्यवस्था की गई है। साथ ही 10000 फेस मास्क और 500 फेस शिल्ड की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है।

एक ओर जहां प्रशासनिक तौर पर अव्यवस्थाएं सामने आ रहीं हैं वहीं दूसरी ओर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल निरंतर जरुरतमंदों की मदद परोपकार फाउंडेशन के माध्यम से कर रहे हैं। उनका मानना है कि मन में यदि सेवा करने की इच्छा हो तो संसाधन कभी रुकावट नहीं बन सकते। वर्तमान कोरोना संकट से लड़ने के लिए अपने जान जोखिम में डालकर काम कर रहे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पलारी में डॉ एफ. आर. निराला BMO, विकास जायसवाल CDM, राकेश कैरेबिया Pharmacsy, खूबीराम कन्नौजे कम्पाउंडर, रूप बाई, स्वास्थ्य विभाग, सेवक वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, नन्दकुमार वर्मा मण्डल अध्यक्ष,  यशवर्द्धन वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष, पवन वर्मा महामंत्री, मनोज वर्मा सांसद प्रतिनिधि शा बृजलाल महाविद्यालय पलारी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

 

 

 

 

 

You Missed