पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कृषि उपज मंडी और किसानों को लेकर सरकार लगाया है बड़ा आरोप

Latest राजनीति

 

भूपेश टांडिया

 

 

 

रायपुर 18 मई 2021

रायपुर कृषि उपज मंडी समिति कापा – पंडरी रायपुर के अस्तित्व को समाप्त करने और किसानो से खरीदे गए भूमि को जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए दिए जाने के विरोध में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल निरंतर लड़ाई लड़ रहे है शासन की इस बेहूदा निर्णय के खिलाफ उन्होंने मान उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका भी दायर किया है 3-4 बार सुनवाई के पश्चात् देवजी भाई की याचिका पर उच्च न्यायालय ने आगामी कार्यवाही तक रोक भी लगा रखी है।

 

मगर शासन में बैठे कर्णधारो का क्या मंसूबा है लगातार कोर्ट की अवमानना करने में लगा है जिस पर आगामी कार्यवाही के लिए रोक है वही एम डी, विपणन बोर्ड के अधिकारी गुपचुप तरीके से विगत 4 माह पूर्व से ही पंडरी स्थित मंडी को तुलसी-बरडेरा मैं शिफ्ट करने का अनैतिक आदेश दे दिया किसान अपनी फसल को बेचने इधर-उधर भटक रहा है कोर्ट के अवमानना करने एवं मौखिक आदेश के क्रियान्वन पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुएदेवजी ने लिखा शासन के अधिकारियो को पत्र लिखा और कहा अवमानना उचित नहीं है निर्णय की प्रतीक्षा की जाये ।

 

Share
पढ़ें   वैक्सीनेशन को लेकर फैली अफवाह के चलते इस ग्राम पंचायत के ग्रामीण नहीं लगवा थे कोरोना टीका, कांग्रेसी नेता ने बताया टीका का फायदा फिर टीकाकरण केंद्र में लगी लोगों की लंबी कतारें